13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उ. बंगाल में कई परियोजनाओं का उद्घाटन

ममता ने हैप्पी न्यू ईयर के साथ दी नये साल की सौगात कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को सिलीगुड़ी में उत्तर बंग उत्सव के उद्घाटन मंच से पहाड़-तराई-डुआर्स के लोगों को नये साल की शुभकामना उत्तर बंगाल हैप्पी न्यू ईयर कह कर दी. उद्घाटन स्थल सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम मैदान में मौजूद भीड़ ने […]

ममता ने हैप्पी न्यू ईयर के साथ दी नये साल की सौगात

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को सिलीगुड़ी में उत्तर बंग उत्सव के उद्घाटन मंच से पहाड़-तराई-डुआर्स के लोगों को नये साल की शुभकामना उत्तर बंगाल हैप्पी न्यू ईयर कह कर दी. उद्घाटन स्थल सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम मैदान में मौजूद भीड़ ने भी ममता के इस शुभकामना का जवाब तालियां बजा कर दिया. उसके बाद मुख्यमंत्री ने नये साल की सौगात उत्तर बंगालवासियों को दी. इसके तहत उन्होंने जहां उत्तर बंगाल के नौ खास शख्सियतों को ‘बंग रत्न अवार्ड’ से नवाजा, वहीं उत्तर बंग उत्सव के रंगमंच से रिमोट का बटन दबा कर आधा दर्जन से अधिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व तीन विकास योजनाओं का शिलान्यास किया.
विकास परियोजनाएं : सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण और उत्तर बंगाल विकास मंत्रालय की ओर से दार्जिलिंग जिला अंतर्गत सिलीगुड़ी महकमा परिषद क्षेत्र के सिलीगुड़ी में मिलन मोड़ से गुलमा रेलवे स्टेशन के बीच 824.27 लाख रुपये की लागत से 2850 मीटर लंबी सड़क का उन्नतीकरण, सिलीगुड़ी निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 37 के चयनपाड़ा में 96.99 लाख रुपये की लागत से 1000 मीटर लंबी बिटुमिन्स रोड व जल निकासी व्यवस्था का निर्माण, जलपाईगुड़ी जिला अंतर्गत सिलीगुड़ी में शांतिनगर प्राइमरी स्कूल से जलेश्वरी मेन रोड तक की सड़क का 120.25 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य,
जलपाईगुड़ी के राजबाड़ी दीघी में पेरिफेरल रोड व जल निकासी व्यवस्था का 169.19 लाख रुपये की लागत से निर्माण, जलपाईगुड़ी जिले के फूलबाड़ी-02 ग्राम पंचायत अंतर्गत अमाइदीघी से चंपटगछ रोड के बीच बाईलेन रोड, सुरक्षा कार्य व दोनों ओर निकासी व्यवस्था का 191.62 लाख रुपये की लागत से निर्माण तथा जलपाईगुड़ी के राजबाड़ी दीघी में डेकोरेटिव गार्डेन व लैंडस्केप लाइट के साथ सौंदर्यीकरण का 186.17 लाख रुपये की लागत से कार्य योजनाओं का उद्घाटन ममता ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें