14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिनी बस चढ़ी फुटपाथ पर, राहगीर के कटे पैर

लगातार प्रयास के बावजूद ‘सेफ ड्राइव-सेव लाइफ’ अभियान को लग रहा झटका कोलकाता : सड़क दुर्घटनाएं कम करने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत सेफ ड्राइव-सेव लाइफ मुहिम चल रही है. लेकिन लापरवाही के चलते हादसों में कमी नहीं आ रही है. सोमवार को स्ट्रैंड […]

लगातार प्रयास के बावजूद ‘सेफ ड्राइव-सेव लाइफ’ अभियान को लग रहा झटका

कोलकाता : सड़क दुर्घटनाएं कम करने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत सेफ ड्राइव-सेव लाइफ मुहिम चल रही है. लेकिन लापरवाही के चलते हादसों में कमी नहीं आ रही है. सोमवार को स्ट्रैंड रोड इलाके में नियंत्रण खोकर एक मिनीबस के फुटपाथ पर चढ़ जाने से एक राहगीर समेत चार लोग जख्मी हो गये. घटना में अनूप कुमार सामंत (52) नाम के राहगीर का एक पांव शरीर से अलग हो गया, जबकि उनका दूसरा पैर भी झुलने लगा. गंभीर हालात में शहर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
वह बर्दवान जिले के नित्यानंदपुर का रहनेवाले है. घटना में मइनुद्दीन अंसारी (55), सफीरूल निशा (40) और नदीम अंसारी (11) नाम के तीन यात्रियों को चोटें आयीं. सभी को एसएककेएम अस्पताल ले जाया गया. वहां तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, तेज रफ्तार से आ रही मिनीबस मिलेनियम पार्क के पास अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गयी. उसी समय वहां से गुजर रहे अनूप सामंत चपेट में आ गये. खबर पाकर हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी. घटना को लेकर काफी देर तक लोगों में आक्रोश रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें