ममता बनर्जी को धमकी देने का मामला: पुलिस ने यूपी में भाजपा नेता के घर चस्पा किया नोटिस
कोलकाता/आगरा : उत्तर प्रदेश के भाजपा युवा मोर्चा के नेता योगेश वार्ष्णेय के घर पर पश्चिम बंगाल की पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई उनके उस बयान पर की है जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सिर काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की […]
कोलकाता/आगरा : उत्तर प्रदेश के भाजपा युवा मोर्चा के नेता योगेश वार्ष्णेय के घर पर पश्चिम बंगाल की पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई उनके उस बयान पर की है जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सिर काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. अप्रैल में पश्चिम बंगाल में कथित तौर पर हिंदू कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करवाया गया था जिसके बाद योगेश वार्ष्णेय ने यह घोषणा की थी.
पश्चिम बंगाल की पुलिस द्वारा चस्पा की गयी इस नोटिस में लिखा है कि उन्हें बांकुड़ा जिले के बोलपुर थाने में 16 जनवरी से पहले हाजिर होकर उनका इस मामले में बयान दर्ज कराना है. नोटिस में चेतावनी लिखी गयी है कि अगर वह 16 जनवरी को थाने आकर ऐसा नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ वॉरंट जारी करके उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा. पश्चिम बंगाल के अपराध जांच शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि उन लोगों ने ही योगेश के गांधी पार्क स्थित घर के बाहर नोटिस चस्पा किया है.