बंगाल : केंद्र का फरमान नहीं मानेंगे : फिरहाद

कोलकाता. केंद्र सरकार द्वारा राज्य के पांच जिलों को पिछड़े जिले के रूप में घोषित कर यहां अपने अधिकारी भेजने के फैसले को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के बीच खींचतान शुरू हो गयी है. केंद्र सरकार के इस फैसले को राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने तुगलकी फरमान करार दिया है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 6:18 AM
कोलकाता. केंद्र सरकार द्वारा राज्य के पांच जिलों को पिछड़े जिले के रूप में घोषित कर यहां अपने अधिकारी भेजने के फैसले को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के बीच खींचतान शुरू हो गयी है. केंद्र सरकार के इस फैसले को राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने तुगलकी फरमान करार दिया है और कहा कि इस फरमान को राज्य सरकार नहीं मानेगी. उन्होंने कहा कि इस प्रकार से तुगलकी फरमान जारी कर देश को नहीं चलाया जा सकता. तुगलक भी ज्यादा दिनों तक सत्ता में नहीं था. प्रधानमंत्री ने भी तुगलकी कारबार शुरू कर दिया है, वह भी ज्यादा दिनों तक सरकार नहीं चला पायेंगे. राज्य सरकार के फैसले में दखल देने का अधिकार केेंद्र के पास नहीं है.
विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर का किया दौरा
पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से 16 व 17 जनवरी को न्यूटाउन स्थित विश्व बांग्ला कंवेंशन सेंटर में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) का आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन के पहले यहां तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम कंवेंशन सेंटर पहुंचे. इस मौके पर हिडको के चेयरमैन देवाशीष सेन भी वहां मौजूद थे.
गौरतलब है कि बीजीबीएस के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है और मंत्री ने वहां पूरे कंवेंशन की तैयारियों का जायजा लिया और इस संबंध में हिडको के चेयरमैन व अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत भी की. इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि विश्व बांग्ला कंवेंशन सेंटर में इस बार ग्लोबल बिजनेस समिट का आयोजन किया जा रहा है, जहां देश-विदेश से उद्याेगपति पहुंच रहे हैं.
साथ ही उन्होंने तैयारियाें के प्रति संतुष्ठी जाहिर करते हुए कहा कि जिस प्रकार से तैयारियां की गयी हैं, उम्मीद है कि यहां सफलतापूर्वक बिजनेस समिट का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि इस समिट में आनेवाले प्रत्येक प्रतिनिधि के स्वागत के लिए राज्य सरकार ने विशेष तैयारी की है, ताकि आतिथ्य में किसी प्रकार की कमी ना हो. अगर वह हमारे आतिथ्य भाव से खुश होते हैं तो राज्य में निवेश के द्वार खुलेंगे और बंगाल में औद्योगिक विकास की धारा बहेगी. इसलिए इस सम्मेलन को सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तत्पर है.
अन्य शहरों में ट्रैफिक जाम में होते हैं घंटों बर्बाद, कोलकाता में नहीं
कोलकाता. देश के किसी भी शहर की तुलना में कोलकाता की ट्रैफिक व्यवस्था काफी अत्याधुनिक व निर्विघ्न है. सिर्फ कोलकाता ही नहीं, राज्यभर में भी ट्रैफिक व्यवस्था काफी सुलझी हुई है.
देश के किसी भी राज्य का कोई भी शहर हो, वहां के लोग का ट्रैफिक जाम में रोजाना घंटों बर्बाद हो जाता है, लेकिन कोलकाता में ट्रैफिक व्यवस्था में इस्तेमाल होनेवाले अत्याधुनिक उपकरणों के कारण यहां के लोग बिना समय बर्बाद किये निर्विघ्न होकर आवाजाही करते हैं.
इस कारण मौजूदा समय में ट्रैफिक सिक्योरिटी सिस्टम के मामले में बंगाल देश में सर्वश्रेष्ठ है. नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित ‘इंटरनेशनल ट्रैफिक एक्सपो-2018’ में राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अनुप्रेरणा से सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान काफी सफल हुआ है. इसके कारण महानगर में सड़क दुर्घटनाओं में पहले की तुलना में काफी कम लोगों की जान गयी है.
मौके पर कोलकाता के मेयर व दमकल मंत्री शोभन चटर्जी ने कहा कि कोलकाता में पार्किंग समस्या से भी लोगों को जल्द छुटकारा मिल सके, इसके लिए भी कई अत्याधुनिक यंत्रों का इस्तेमाल किया जा रहा है. उदघाटन अवसर पर कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (1) विनीत गोयल, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) विशाल गर्ग समेत कई वरिष्ठ आइसीएस अधिकारी मौजूद थे. इस एक्सपो में कुल 50 स्टॉल लगाये गये हैं, नेताजी इनडोर स्टेडियम में यह इंटरनेशनल ट्रैफिक एक्सपो 13 जनवरी तक चलेगा.

Next Article

Exit mobile version