9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : पुलिस ने लगायी रोक, हाइकोर्ट ने दी मंजूरी

अब सभा-जुलूस के लिए सीधे हाइकोर्ट से अनुमति मांगेगी भाजपा कोलकाता : प्रदेश भाजपा के महासचिव राजू बनर्जी ने राज्य सरकार के गैर लोकतांत्रिक रवैये को देखते हुए एलान किया है कि अब वे सभा और जुलूस के लिए पुलिस प्रशासन से अनुमति नहीं मांगेंगे. अब वे सीधे अपने कार्यक्रम को लेकर हाइकोर्ट का दरवाजा […]

अब सभा-जुलूस के लिए सीधे हाइकोर्ट से अनुमति मांगेगी भाजपा
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के महासचिव राजू बनर्जी ने राज्य सरकार के गैर लोकतांत्रिक रवैये को देखते हुए एलान किया है कि अब वे सभा और जुलूस के लिए पुलिस प्रशासन से अनुमति नहीं मांगेंगे. अब वे सीधे अपने कार्यक्रम को लेकर हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से अलोकतांत्रिक तरीके से भाजपा को दबाने का प्रयास कर रही है.
पूरे देश के युवाओं के आइकोन स्वामी विवेकानंद के नाम पर आयोजित किसी कार्यक्रम को पुलिस प्रशासन की मदद से रोकने की नाकाम कोशिश सीधे मनिषी के अपमान से जुड़ जाता है. इस मामले में भी वही हुआ. नतीजतन पश्चिम बंगाल की जनता राज्य सरकार को इसका माकूल जवाब देगी. इस तरह की हरकतों से भाजपा के बंगाल में बढ़ते प्रभाव को रोका नहीं जा सकता.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से कांथी के दीघा से कूचबिहार तक प्रतिरोध संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया था. प्रशासन से इसकी अनुमति मांगी गयी थी. लेकिन अनुमति देने से इनकार कर कार्यक्रम को रोकने का प्रयास किया गया.
बंगाल में रोक लगाने की घटना नयी नहीं :
पश्चिम बंगाल में इस तरह की घटना नयी नहीं है. इसके पहले दुर्गापूजा के विसर्जन पर रोक लगाने का प्रयास हुआ. सरस्वती पूजा को रोकने का प्रयास हुआ. भाजपा अध्यक्ष अमित साह के कार्यक्रम के लिए महाजाति सदन की बुकिंग एन वक्त पर कैंसिल किया गया.
आरएसएस प्रमुख की ब्रिगेड पैरेड ग्राउंड की सभा को रोकने का प्रयास किया गया. आयोजकों द्वारा अंतिम समय में अनुमति देने से इंकार करने के पर हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता है.
इससे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस मामले में भी वही हुआ. हम हाइकोर्ट के निर्देश का स्वागत करते हैं और उसके शर्तों को पूरी करेंगे. अब हम किसी भी कार्यक्रम के लिए प्रशासन से अनुमति मांगने की बजाय हाइकोर्ट से इजाजत लेंगे.
भाजयुमो की संकल्प यात्रा को अनुमति
कोलकाता. भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) को कलकत्ता हाइकोर्ट ने सशर्त प्रतिरोध संकल्प यात्रा की अनुमति दे दी है. पुलिस द्वारा बाइक रैली की अनुमति नहीं देने पर भाजयुमो ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. न्यायाधीश देवांशु बसाक की अदालत ने इसकी अनुमति दे दी.
हालांकि इस संकल्प यात्रा की अनुमति सशर्त दी गयी है. अदालत ने निर्देश दिया है कि संगठित तौर पर यह रैली निकालनी होगी.
सभी को हेलमेट पहनना होगा. रैली के कारण ट्रैफिक बाधित नहीं होना चाहिए. रैली के एक से दूसरे जिले में प्रवेश करने से 30 मिनट पहले पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी देनी होगी. 11 जनवरी को कांथी से यह रैली शुरू होगी और 18 जनवरी को कूचबिहार में समाप्त होगी. करीब 500 बाइक की इस रैली में शामिल होने की बात है. भाजपा के राज्य नेतृत्व के अलावा केंद्रीय नेतृत्व भी इसमें शामिल रहेगा. रैली में दो टैबलो भी शामिल होंगे. स्वामी विवेकानंद और सिस्टर निवेदिता के जीवन से संबंधित जानकारी इसके जरिये दी जायेगी. श्यामप्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी की जानकारी भी यात्रा के जरिये दी जायेगी.
हिंदू जागरण मंच को सभा की अनुमति
कोलकाता. 12 जनवरी को बांसती के सोनाखाली दुर्गा मंदिर के बदले बासंती ब्रिज के करीब मैदान में दोपहर डेढ़ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक हिंदू जागरण मंच को सभा की अनुमति कलकत्ता हाइकोर्ट ने दी है.
बुधवार को कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश देवांशु बसाक की अदालत में मंच द्वारा दायर मामले की सुनवाई में याचिकाकर्ता विकर्ण नस्कर के वकील तरुणज्योति तिवारी ने कहा कि पुलिस कई तरह के बहाने दिखाकर सभा नहीं करने दे रही है.
12 जनवरी को सोनाखाली बाजार के करीब कार्यक्रम करने का आदेवन करते हुए एक महीने पहले बासंती थाने में अनुमति मांगी गयी थी. लेकिन उन्हें लौटा दिया गया. बाद में 21 दिसंबर को डाक के माध्यम से अनुमति मांगी गयी. तीन जनवरी को उसे खारिज कर कहा गया कि सभा की अनुमति नहीं दी जायेगी. सरकारी वकील अमितेष बंद्योपाध्याय ने कहा कि गंगासागर मेले के लिए पर्याप्त पुलिस बल नहीं है. लिहाजा स्थान परिवर्तन कर मस्जिदबाड़ी, रानीगढ़ और भारतगढ़ स्थानों का विकल्प दिया. तीनों ही स्थान बासंती थाना क्षेत्र में हैं.
अदालत ने सभा की वजह से स्थानीय लोगों को असुविधा न हो, इसके लिए माइक के आवाज की मात्रा को तय डेसिबल में रखने के लिए कहा. साथ ही सभा के लिए बासंती थाने की पुलिस को सहयोग करने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें