बंगाल : …जब एयरपोर्ट पर जूते के शोल से 1.72 करोड़ की विदेशी मुद्रा हुई बरामद

कोलकाता : बैंकॉक से जूते के शोल में दो लाख 28 हजार 500 यूरो (1.72 करोड़ भारतीय राशि) छिपाकर दमदम हवाई अड्डे से बाहर निकल रहे दो यात्रियों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों के नाम वशिष्ठ कुमार सिंह व अनूप श्रीनीत हैं. दोनों उत्तर प्रदेश के रहनेवाले हैं. एयरपोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 6:29 AM
कोलकाता : बैंकॉक से जूते के शोल में दो लाख 28 हजार 500 यूरो (1.72 करोड़ भारतीय राशि) छिपाकर दमदम हवाई अड्डे से बाहर निकल रहे दो यात्रियों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों के नाम वशिष्ठ कुमार सिंह व अनूप श्रीनीत हैं.
दोनों उत्तर प्रदेश के रहनेवाले हैं. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, बैंकॉक से कोलकाता एयरपोर्ट आने के बाद दोनों यात्री सुरक्षा घेरे को नजरंदाज कर आगे निकलने की कोशिश कर रहे थे. इसी समय उनमें से एक यात्री के चलने पर सुरक्षाकर्मियों को संदेह हुआ. जिसके बाद दोनों के पास मौजूद सामान की जांच करने के दौरान उनके जूते पर शक हुआ.
दोनों के जूतों में एक यात्री के जूते का शोल सिलाई किया हुआ था. लिहाजा उस सिलाई को खोलकर जांच करने पर उसके अंदर से दो लाख 28 हजार 500 यूरो बरामद किया गया.
भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत एक करोड़ 72 लाख रुपये है. इस बारे में दोनों कोई सटीक जवाब नहीं दे सके जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. प्राथमिक पूछताछ में जांच अधिकारियों को पता चला कि दोनों रिश्ते में मामा- भांजा हैं. दोनों से पूछताछ हो रही है.

Next Article

Exit mobile version