बस पलटी, 50 विद्यार्थी घायल

रायगंज सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में 30 भर्ती पिकनिक से लौट रहे थे सभी विद्यार्थी रायगंज : बुधवार देर रात घने कुहासे की वजह से नियंत्रण खोकर एक पिकनिक बस पलट गयी. बस में कुल 70 छात्र-छात्राएं सवार थे, जिनमें से 50 घायल हो गये. यह घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के करणदिघी थाना क्षेत्र के बोतलबाड़ी इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2018 4:57 AM

रायगंज सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में 30 भर्ती

पिकनिक से लौट रहे थे सभी विद्यार्थी
रायगंज : बुधवार देर रात घने कुहासे की वजह से नियंत्रण खोकर एक पिकनिक बस पलट गयी. बस में कुल 70 छात्र-छात्राएं सवार थे, जिनमें से 50 घायल हो गये. यह घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के करणदिघी थाना क्षेत्र के बोतलबाड़ी इलाके में 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई. घायल छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को रायगंज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल लाया गया. इनमें से कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.
रायगंज बंदर इलाके के दो प्राइवेट ट्यूटर सुनील साहा व सुब्रत दास अपने छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को जलपाईगुड़ी के गोरूबथान पिकनिक ले गये थे. लौटते समय 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिकनिक बस नियंत्रण खोकर पलट गयी. बस में सवार 50 छात्र-छात्राएं व अभिभावक घायल हो गये. इनमें से 30 लोगों को रायगंज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version