लड़की देख कर लौट रहे थे सड़क हादसे के हुए शिकार

घायल 10 लोग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती गाजोल थाने के मयना चेकपोस्ट इलाके में घटी मालदा : लड़की देखकर लौट रहे लड़केवाले सड़क हादसे का शिकार हो गये. इस घटना में घायल हुए 10 लोगों को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. यह घटना मालदा के गाजोल थाने के मयना चेकपोस्ट इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2018 4:58 AM

घायल 10 लोग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती

गाजोल थाने के मयना चेकपोस्ट इलाके में घटी
मालदा : लड़की देखकर लौट रहे लड़केवाले सड़क हादसे का शिकार हो गये. इस घटना में घायल हुए 10 लोगों को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. यह घटना मालदा के गाजोल थाने के मयना चेकपोस्ट इलाके में घटी.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह मालदा के हबीबपुर थाने के नोलसा गांव से बोलेरो गाड़ी करके लड़केवाले दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालूरघाट शहर में लड़की देखने गये थे. रात को वे लोग उसी गाड़ी से लौट रहे थे. इसी दौरान मयना चेकपोस्ट इलाके में राष्ट्रीय सड़क पर एक ट्रैकर के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़े-दौड़े आये और घायलों को निकाल कर मालदा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया.
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में सुमन राय (38), बीना मार्डी (20), शंभु हांसदा (55), शंकर कर्मकार (20), सनातन राय (22) समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. परिजनों का कहना है कि कुहासे के कारण यह हादसा हुआ. गाजोल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version