कालियागंज में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज नगरपालिका व रामकृष्ण सेवा आश्रम की ओर से स्वामी विवेकानंद की 155 वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की गयी. इस अवसर पर सुबह शोभायात्रा निकाली गयी. ब्लॉक व पंचायत की ओर से कालियागंज फतेपुर चेतना देवी उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी रैली निकाली. स्कूल परिसर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2018 4:48 AM

कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज नगरपालिका व रामकृष्ण सेवा आश्रम की ओर से स्वामी विवेकानंद की 155 वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित की गयी. इस अवसर पर सुबह शोभायात्रा निकाली गयी. ब्लॉक व पंचायत की ओर से कालियागंज फतेपुर चेतना देवी उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी रैली निकाली. स्कूल परिसर में चर्चा सभा के साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए.

विवेकानंद पाठागार से निकली विशाल शोभायात्रा ने पूरे कालियागंज शहर की परिक्रमा की. आरएसएस की ओर से कुड़िया प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में एक सभा आयोजित की गयी. आरएसएस जिला प्रचारक मथुरा चन्द्र हेस की अध्यक्षता में इस अवसर पर पिकनिक का आयोजन किया गया. स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर कालियागंज नगरपालिका चेयरमैन कार्तिक चंद्र पाल, बीडीओ मोहम्मद जकारिया, पंचायत समिति के अध्यक्ष निताई वैश्य, समा सेवी असीम घोष आदि ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
वहीं दूसरी ओर कालियागंज के पुर्वाशा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से स्वामीजी की 155 वीं जयंती को अलग तरीके से मनाया गया. इस अवसर पर गुरुवार देर रात क्लब के सदस्य फुटपाथ पर सो रहे बेघर लोगों को कंबल प्रदान करने निकले. शहर के रेलवे स्टेशन, अस्पतालों के आसपास एवं खुले आसमान के नीचे सो रहे सैकड़ों लोगो इस दौरान कंबल बांटे गये.

Next Article

Exit mobile version