पर्णश्री : आग में चार झोपड़ियां जलकर राख

कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के पर्णश्री इलाके में शुक्रवार सुबह आग में चार झोपड़ियां जलकर राख हो गयीं. घटना जयरामपुर इलाके की है. स्थानीय लोगों‍ के मुताबिक, इमारतों के बीच खाली जगह में कुछ झोपड़ियों में लोग रहते थे. शुक्रवार सुबह उनमें से एक झोपड़ी से धुआ निकलते देख लोगों ने दमकल विभाग को इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2018 4:58 AM

कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के पर्णश्री इलाके में शुक्रवार सुबह आग में चार झोपड़ियां जलकर राख हो गयीं. घटना जयरामपुर इलाके की है. स्थानीय लोगों‍ के मुताबिक, इमारतों के बीच खाली जगह में कुछ झोपड़ियों में लोग रहते थे. शुक्रवार सुबह उनमें से एक झोपड़ी से धुआ निकलते देख लोगों ने दमकल विभाग को इसकी खबर दी. कुछ ही देर में दमकल के तीन इंजनों के साथ दमकलकर्मियों ने वहां पहुंचकर आग बुझाना शुरू कर दिया. तकरीबन दो घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. खबर पाकर पर्णश्री थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति की जांच में जुट गयी.

पुलिस को लोगों ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि किसी एक झोपड़ी में स्टोव फटने या बिजली के तार से चिनगारी लगने के कारण आग लगी थी. वहीं आग फैलकर अन्य झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले ली. इस आग में चार झोपड़ियां जल कर राख हो गयीं. आग लगने की घटना के कारण कुछ देर तक आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त रही. बाद में स्थिति सामान्य कर ली गयी.

Next Article

Exit mobile version