22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो मामले पुलिस ने दर्ज कराये और एक तृणमूल समर्थक ने

राजनीतिक झड़प को लेकर तीन मामले दर्ज दो मामले पुलिस ने दर्ज कराये और एक तृणमूल समर्थक ने वरिष्ठ अधिकारी समेत पांच पुलिसवालों को आयी गंभीर चोट कई बाइक व खुली दुकानों को भी पहुंचाया नुकसान, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं कोलकाता : भाजपा युवा मोर्चा के ‘प्रतिरोध संकल्प अभियान’ को लेकर शुक्रवार सुबह […]

राजनीतिक झड़प को लेकर तीन मामले दर्ज

दो मामले पुलिस ने दर्ज कराये और एक तृणमूल समर्थक ने
वरिष्ठ अधिकारी समेत पांच पुलिसवालों को आयी गंभीर चोट
कई बाइक व खुली दुकानों को भी पहुंचाया नुकसान, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं
कोलकाता : भाजपा युवा मोर्चा के ‘प्रतिरोध संकल्प अभियान’ को लेकर शुक्रवार सुबह उत्तर कोलकाता के पाथुरियाघाटा स्ट्रीट व भाजपा पार्टी दफ्तर के बाहर तृणमूल व भाजपा समर्थकों के बीच हुई झड़प को लेकर महानगर के दो थानों में कुल तीन शिकायतें दर्ज हुई हैं. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक, जोड़ाबागान थाने में पहली शिकायत जख्मी तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता कुणाल गुप्ता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज करायी है, जिसमें हंगामा कर इलाके की शांति को भंग करने,
जानलेवा हमला कर उनका सिर फोड़ने जैसे आरोप लगाये गये हैं. जबकि इसी थाने में दूसरी शिकायत इस घटना में जख्मी उत्तर कोलकाता के पास विभाग के ओसी सुबल चंद्र मंडल ने दर्ज करायी है. उनकी शिकायत में इलाके में अशांति फैलाने, काफी वाहनों को नुकसान पहुंचाने व हमला करने की शिकायत दर्ज करायी गयी है. वहीं भाजपा पार्टी दफ्तर के बाहर हुई झड़प में जख्मी असिस्टेंट कमिश्नर (एसी, दक्षिण कोलकाता) नव कुमार गुप्ता के दांये पांव में चोट आने के कारण उनके जख्मी होने, हाइकोर्ट द्वारा नियुक्त अधिकारी रवींद्र नाथ दे की गाड़ी में तोड़ कर सरकारी वाहन को नुकसान पहुंचाने के साथ पुलिस को काम में बाधा देने के तहत जोड़ासांको थाने में पुलिस ने स्वत: मामला (सुओ मोटो) दर्ज किया है. तीनों मामले की जांच हो रही है. पूरे मामले में नव कुमार गुप्ता (असिस्टेंट कमिश्नर, दक्षिण कोलकाता), सुबल चंद मंडल (ओसी, पास विभाग, उत्तर कोलकाता), तपन नाथ (सब इंस्पेक्टर, जोड़ाबागान थाना), सुभेंदु शेखर बशाक (कांस्टेबल, जोड़ाबागान थाना) और सुब्रत मंडल (होमगार्ड, जोड़ाबागान थाना) जख्मी हुए हैं. हालांकि इस मामले में जुड़े किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. वारदात स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंघालकर पुलिस आरोपियों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है.
कोलकाता़ राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री व उत्तर 24 परगना जिला तृणमूल सभापति ज्योतिप्रिय मल्लिक ने भाजपा पर आरोप लगाते कहा कि भाजपा हिंदू व मुसलमानों के बीच विभाजन कर राज्य में संप्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश कर रही है़ वह लोगों को धर्म के नाम पर लड़ाना चाहती है़ भाजपा कोई राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि धार्मिक संगठन है़ भाजपा काे कभी राजनीतिक पार्टी नहीं कहा जा सकता़ चुनाव आयोग को भाजपा का सिंबल जब्त कर लेना चाहिए़ ये बातें उन्होंंने स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर हाबरा नगरपालिका में आयोजित खेल प्रतियोगिता के मौके पर कहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें