स्वामीजी का असम्मान किया गया है धिक्कार जताता हूं : अभिषेक

कोलकाता : उन लोगों ने स्वामीजी की तस्वीर फाड़ कर उनका असम्मान किया है. यह घटना हमलोगों के लिए लज्जाजनक है. इससे शर्म से हमलोगों का सर झुक गया है. जोड़ाबगान में भाजपा युवा मोर्चा के प्रतिरोध संकल्प यात्रा को लेकर हुए हंगामे पर प्रतिक्रिया जताते हुए युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2018 5:03 AM

कोलकाता : उन लोगों ने स्वामीजी की तस्वीर फाड़ कर उनका असम्मान किया है. यह घटना हमलोगों के लिए लज्जाजनक है. इससे शर्म से हमलोगों का सर झुक गया है. जोड़ाबगान में भाजपा युवा मोर्चा के प्रतिरोध संकल्प यात्रा को लेकर हुए हंगामे पर प्रतिक्रिया जताते हुए युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने यह बात कही.

स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में रैली को लेकर हुई हिंसा के मुद्दे पर जब अभिषेक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक मंच नहीं है. इसलिए इस तरह का सवाल यहां न करें. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि सबने देखा है कि स्वामी विवेकानंद की तस्वीर को किसने फाड़ा है. जो लोग स्वामीजी के नाम की दुहाई देते हुए सत्ता में आये हैं. वही लोग अब स्वामीजी को सही सम्मान नहीं दे पा रहे हैं. यह हमलोगों के लिए अत्यंत निंदनीय है, इसकी निंदा करने की भाषा हमलोग नहीं तलाश पा रहे हैं. अलबत्ता राजनीतिक मंच से हमलोग इस घटना का विरोध जरूर करेंगे.

Next Article

Exit mobile version