हेडफोन लगा कर लाइन पार करते वक्त ट्रेन से कट कर मौत
कोलकाता : कान में हेडफोन लगाकर रेल लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम शंखदीप मुखर्जी (20) है. वह टीटागढ़ थाना क्षेत्र के तालपुकुर आरएन मुखर्जी लेन का निवासी था. यह घटना शनिवार दोपहर तीन बजे के करीब बैरकपुर स्टेशन के निकट हुई. […]
कोलकाता : कान में हेडफोन लगाकर रेल लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम शंखदीप मुखर्जी (20) है. वह टीटागढ़ थाना क्षेत्र के तालपुकुर आरएन मुखर्जी लेन का निवासी था. यह घटना शनिवार दोपहर तीन बजे के करीब बैरकपुर स्टेशन के निकट हुई. प्राप्त खबरों के अनुसार वह कोलकाता के एक गैर सरकारी कार्यालय में काम करता था. दोपहर को वह किसी काम से बाहर निकला था. कान में हेडफोन लगाकर रेल लाइन पार कर ट्रेन पकड़ने स्टेशन जा रहा था.
उसी दौरान कटवा लोकल ट्रेन (अप) प्लेटफार्म में प्रवेश कर रही थी. वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाया और उसकी चपेट में आ गया. पहले उसे गंभीर अवस्था में पास के बीएन बोस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आरजीकर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गयी.