त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय ने किया पुस्तक का विमोचन

कोलकाता : महानगर में आयोजित एक समारोह में शुक्रवार को आनन्दलोक के संस्थापक देव कुमार सराफ के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘देव कुमार सराफ : अनदर नेम ऑफ लव’ का विमोचन किया गया. रामकिशोर चौधरी द्वारा लिखी पुस्तक का त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय ने विमोचन किया. इसके साथ ही इस मौके पर देव कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2018 6:10 AM

कोलकाता : महानगर में आयोजित एक समारोह में शुक्रवार को आनन्दलोक के संस्थापक देव कुमार सराफ के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘देव कुमार सराफ : अनदर नेम ऑफ लव’ का विमोचन किया गया. रामकिशोर चौधरी द्वारा लिखी पुस्तक का त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय ने विमोचन किया. इसके साथ ही इस मौके पर देव कुमार सराफ को समाज रत्न सम्मान से सम्मानित भी किया गया. समारोह के दौरान सराफ ने आनन्दलोक की स्थापना पर अपने विचार रखते हुए कहा कि आनन्दलोक किसी व्यक्ति विशेष की उपाधि नहीं है. आज से कई वर्ष पहले उन्होंने संस्था की किस प्रकार स्थापना की, इसके बारे में लोगों को बताया.

उन्होंने कहा कि आनन्दलोक के प्रति वह बहुत की कृतज्ञ हैं.एक समय था जब आनन्दलोक के लिए केवल 3 से 4 लोग ही काम करते थे लेकिन वर्तमान में आनन्दलोक के लिए लगभग 1550 से अधिक लोग काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ठाकुर के कृपा के बिना कुछ भी संभव नहीं है. ठाकुर से 10 वर्ष और स्वस्थ रहने की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गरीबों के लिए बनाये गये 11000 घरों को 20,000 तक करने का लक्ष्य है.
इस अवसर पर राज्यपाल तथागत राय ने कहा कि आनन्दलोक के जरिये भूखे को अन्न, प्यासे को पानी और बीमार को जीवन मिलता है. उन्होंने देव कुमार सराफ के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन करने को अद्भुत बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देव कुमार सराफ जैसे व्यक्ति को सम्मानित करना अपने आप में सम्मान की बात है. इस अवसर पर आनन्दलोक से जुड़े डॉ. अनिल कुमार घोष, उद्योगपति जय कांकड़िया, जे.पी. चौधरी, हरिराम गर्ग, संतोष हरलालका, सरिता चौधरी और मृदुल काँत शास्त्री सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version