2030 तक देश का आर्थिक हब होगा कोलकाता

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आने वाले दिनों आर्थिक गतिविधियां काफी तेज होंगी और वर्ष 2030 तक कोलकाता सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में प्रमुख आर्थिक हब के रूप में उभरेगा. ऐसी ही रिपोर्ट, मैकेंजी ग्लोबल इंस्टीट्यूट की ओर से प्रकाशित की गयी है. बताया गया है कि सिंगापुर व हांगकांग के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2018 6:13 AM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आने वाले दिनों आर्थिक गतिविधियां काफी तेज होंगी और वर्ष 2030 तक कोलकाता सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में प्रमुख आर्थिक हब के रूप में उभरेगा. ऐसी ही रिपोर्ट, मैकेंजी ग्लोबल इंस्टीट्यूट की ओर से प्रकाशित की गयी है. बताया गया है कि सिंगापुर व हांगकांग के साथ कोलकाता के बढ़ते व्यापारिक संबंध से यहां आइटी उद्योग काफी विकसित होगा. आर्थिक नीति व तकनीक का प्रयोग कर बंगाल में अभी से ही बेहतर कार्य करना शुरू कर दिया है.

बंगाल में वित्तीय क्षेत्र में तकनीक का सबसे बेहतर प्रयोग किया जा रहा है. ई-गवर्नेंस व ई-निविदा के क्रियान्यवन में बंगाल पूरे देश में प्रथम स्थान पर है, यह दर्शाता है कि बंगाल की आर्थिक स्थिति किस प्रकार से सुधर रही है. न्यूटाउन के वाणिज्यिक हब में परिणित हो चुका है और अब तक 23 वित्तीय संस्थानों ने यहां जगह ली है.

साथ ही यहां फिनटेक हब का निर्माण भी किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से साइबर सिक्योरिटी सेंटर ऑफ एक्सलेंस की स्थापना की जा चुकी है और बानतला में सेंटर ऑफ इंवेंशन की स्थापना का कार्य शुरू हो चुका है, जो वर्ष 2019 के दूसरी तिमाही से क्रियान्वित हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version