व्यावसायिक सुधार योजना में पश्चिम बंगाल अव्वल
डीआइपीपी ने जारी किया ‘कारोबारी सुधार कार्य योजना 2017’ का परिणाम कोलकाता : पश्चिम बंगाल ने कारोबार संबंधी सुधार के कदम उठाने के मामले में देश में शीर्ष राज्य का स्थान हासिल किया है. औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआइपीपी) द्वारा तैयार ‘कारोबारी सुधार कार्य योजना 2017’ में राज्य ने 36 राज्यों व केंद्र शासित […]
डीआइपीपी ने जारी किया ‘कारोबारी सुधार कार्य योजना 2017’ का परिणाम
कोलकाता : पश्चिम बंगाल ने कारोबार संबंधी सुधार के कदम उठाने के मामले में देश में शीर्ष राज्य का स्थान हासिल किया है. औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआइपीपी) द्वारा तैयार ‘कारोबारी सुधार कार्य योजना 2017’ में राज्य ने 36 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के बीच शीर्ष स्थान हासिल किया है. विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल का क्रियान्वयन स्कोरकार्ड 86.18 प्रतिशत रहा है. झारखंड का स्कोरकार्ड भी इतना ही रहा है. इसके बाद 82.38 प्रतिशत के स्कोरकार्ड के साथ गुजरात का स्थान रहा है. डीआइपीपी ने कहा कि यह रैंकिंग महज क्रियान्वयन पर आधारित है और इसमें प्रतिक्रिया मूल्यांकन को शामिल नहीं किया गया है. पश्चिम बंगाल इससे पहले 2016 में 15वें स्थान पर रहा था.