34 वर्षों तक वामो सरकार ने की श्रमिकों की अनदेखी

बांकुड़ा में श्रम व विधि मंत्री मलय घटक ने किया दावा तीन दिवसीय श्रमिक मेला का िकया उद्घाटन बांकुड़ा : पश्चिम बंगाल सरकार के उपश्रम कमिश्नर कार्यालय, बांकुड़ा ने बांकुड़ा जिला परिषद के सहयोग से जिला पिरषद के ऑडिटोरियम प्रांगण में तीन दिवसीय श्रमिक मेला का उद्घाटन शनिवार को श्रममंत्री मलय घटक ने किया. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2018 6:18 AM

बांकुड़ा में श्रम व विधि मंत्री मलय घटक ने किया दावा

तीन दिवसीय श्रमिक मेला का िकया उद्घाटन
बांकुड़ा : पश्चिम बंगाल सरकार के उपश्रम कमिश्नर कार्यालय, बांकुड़ा ने बांकुड़ा जिला परिषद के सहयोग से जिला पिरषद के ऑडिटोरियम प्रांगण में तीन दिवसीय श्रमिक मेला का उद्घाटन शनिवार को श्रममंत्री मलय घटक ने किया. मौके पर मंत्री श्यामल सांतरा, सभाधिपति अरूप चक्रवर्ती, जिलाशासक मौमिता गोदारा बसु, विधायक अरूप खां, सांसद सौमित्र खां, नगरपालिका चेयरमैन महाप्रसाद सेनगुप्ता एवं अन्य लोग उपस्थित थे. मौके पर श्रम मंत्री मलय घटक ने कहा िक वामफ्रंट ने राज्य में 34 वर्षों तक शासन किया लेकिन श्रमिकों के लिये कुछ नहीं किया. श्रमिकों को बन्धु कहने वालों ने ही उनकी अनदेखी की.
तृणमूल सरकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत श्रमिकों को एक छत के नीचे लाने मे सफल हुई है. वामफ्रंट सरकार ने पिछले 11 वर्षों मे नौ करोड़ का अनुदान दिया था जबकि तृणमूल सरकार ने 6 वर्षों में 1008 करोड़ रुपये का अनुदान श्रमजीवी मनुष्यों को दिया है. योजना के तहत आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को आर्थिक सहायता दी जाती है. जिले में श्रमजीवी लोगों के लिये कार्य करने का निर्देश सीएम ने दिया है. छह वर्षों में तृणमूल सरकार ने जितना विकास कार्य किया है,
देश के किसी भी राज्य सरकार ने इतना विकास कार्य नही किया है. मंत्री श्री घटक ने कहा िक मोदी सरकार अपने वादों पर खरा नहीं उतरी है. जिले के प्रत्येक महकमा में श्रमिक मेला आयोजित किया जायेगा. मौके पर सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत आर्थिक रूप से पिछड़े 768 लोगों को आर्थिक सहायता दी गई.

Next Article

Exit mobile version