इटली की कंपनी से चार समझौते पर हस्ताक्षर
कोलकाता : बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के पहले दिन इटली की लेदर कंपनी इटालियन लेदर रिसर्च इंस्टीट्यूट और सीएलसी टीए टैनर्स एसोसिएशन, कोलकाता के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुआ. इटली के एसएसआइपी डिस्ट्रिक्ट के अध्यक्ष पाओलो गुरीसत्ती तथा स्प्रेटेक के सीइओ गोलिन मौरो ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया. आर्ट वैली के प्रोफेसर अलबर्टो […]
कोलकाता : बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के पहले दिन इटली की लेदर कंपनी इटालियन लेदर रिसर्च इंस्टीट्यूट और सीएलसी टीए टैनर्स एसोसिएशन, कोलकाता के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुआ. इटली के एसएसआइपी डिस्ट्रिक्ट के अध्यक्ष पाओलो गुरीसत्ती तथा स्प्रेटेक के सीइओ गोलिन मौरो ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया. आर्ट वैली के प्रोफेसर अलबर्टो कोविसिलो ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार के सहयोग से आपसी विचार-विमर्श से यह समझौता हो सका है. वे लोग बंगाल की टेनरी कंपनी को तकनीकी सहायता प्रदान करेंगे. बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में आर्ट वैली के लगभग 30 प्रतिनिधि आये हैं.