बंगाल में सी-प्लेन विनिर्माण करना चाहती है स्पाइसजेट
कोलकाता : किफायती हवाई सेवा प्रदान करनेवाली स्पाइसजेट पश्चिम बंगाल में पानी में उतर सकने और उड़ान भरने की क्षमता रखनेवाले सी-प्लेन के विनिर्माण की संभावनाओं का पता लगायेगी. कंपनी के चेयरमैन अजय सिंह ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि कंपनी दुर्गापुर के पास अंडाल स्थित नये हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू कर सकती […]
कोलकाता : किफायती हवाई सेवा प्रदान करनेवाली स्पाइसजेट पश्चिम बंगाल में पानी में उतर सकने और उड़ान भरने की क्षमता रखनेवाले सी-प्लेन के विनिर्माण की संभावनाओं का पता लगायेगी. कंपनी के चेयरमैन अजय सिंह ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि कंपनी दुर्गापुर के पास अंडाल स्थित नये हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू कर सकती है और कोलकाता से चटगांव तक की उड़ान भी शुरू कर सकती है. इसके साथ-साथ कंपनी ने कोलकाता से विभिन्न एशियाई देशों के लिए विमान सेवा शुरू करेगी.
इसके अलावा उन्होंने अंडाल में बने एयरपोर्ट को भी देश के विभिन्न शहरों से जोड़ने का एलान किया. उन्होंने कहा कि इस नये हवाई अड्डे से बेंगलुरु व हैदराबाद के लिए विमान सेवा शुरू करने पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. बंगाल बिसजेस समिट में श्री सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सी-प्लेन का केंद्र बनने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि हम राज्य में इन विमानों का परिचालन करके पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ राज्य में ही इनके विनिर्माण की संभावनाएं तलाशना चाहते हैं. बंगाल में नदियों व झीलों की भरमार है, ऐसे में सी प्लेन के लिए नदियां व झील ही रनवे है. इसलिए सी-प्लेन सेवा के विस्तार की संभावनाएं काफी अधिक हैं.