profilePicture

बीएसएफ की गोली से मवेशी तस्कर जख्मी

मवेशी तस्करी कर बांग्लादेश ले जा रहा थाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 4:28 AM

मवेशी तस्करी कर बांग्लादेश ले जा रहा था

बांग्लादेश के अस्पताल में भरती कराया गया

मालदा : मालदा जिले से लगी बांग्लादेश के चांपाई नवाबगंज की सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की गोली से एक बांग्लादेशी मवेशी तस्कर जख्मी हो गया. घटना जिस जगह पर हुई वह चांपाई नवाबगंज के शिवगंज थाना क्षेत्र में पड़ता है. जख्मी तस्कर का नाम विकल अली (30) है और वह शिवगंज इलाके का ही रहनेवाला है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी चौका बॉर्डर इलाके में बुधवार तड़के मवेशी तस्करी करके बांग्लादेश ले जा रहा था. इसी दौरान दौलतपुर चौकी के बीएसएफ जवानों ने उस पर गोली चलायी. गंभीर रूप से जख्मी हालत में उसे बांग्लादेश के राजशाही मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, चांपाई नवाबगंज बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी- 59) के कैप्टन, लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद राशिद अली ने घटना की पुष्टि की है. विकल अली की छाती में दाहिनी ओर गोली लगी है.

Next Article

Exit mobile version