कोलकाता/लंदन : राज्य में एक नयी सैटेलाइट सिटी बनाने में सहयोग करने के लिए स्कॉटलैंड की एक यूनिवर्सिटी ने न्यू टाउन कोलकाता डेवलपमेंट अथॉरिटी (एनकेडीए) के साथ बुधवार को एक समझौते की घोषणा की. इस समझौते के तहत यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रेथक्लाइड के इंस्टीट्यूट ऑफ फ्यूचर सिटीज (आइएफसी) के विद्वान एनकेडीए के अधिकारियों के साथ मिलकर स्मार्ट सिटी के लिए शोध और सतत विकास पर काम करेंगे. इस स्मार्ट सिटी को न्यू टाउन कोलकाता कहा जायेगा.
आइएफसी के निदेशक रिचर्ड बेलिंघम ने कहा कि लाखों भारतीय शहरों की ओर जा रहे हैं जिसके चलते अगले 30 साल में भारत शहरी विकास का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत होगा. यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि भविष्य के शहर आर्थिक तथा पर्यावरण के लिहाज से वहनीय हों और रहने के लिए अच्छे स्थान हों. ” न्यू टाउन कोलकाता के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में योजनाबद्ध आवासीय तथा सूचना प्रौद्योगिकी का केंद्र है, जो तेजी से विस्तार कर रहा है.
यह 11 वर्गमील क्षेत्र में फैला है और यहां की वर्तमान आबादी 30,000 है. स्ट्रेथक्लायेड के शोधकर्ता विशेषज्ञता और आंकड़े साझा करेंगे और संयुक्त रूप से काम करने के लिए मुद्दों की पहचान करेंगे. बेलिंघम का हस्ताक्षरित समझौता ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त ब्रुस बकनेल ने आइटी के अतिरिक्त मुख्य सचिव देबाशीष सेन को सौंपा.
कोलकाता : सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी अपने न्यू टाउन कैम्पस में अगले साल तक एक रिसर्च सेन्टर स्थापित करेगी. वाइस चांसलर रेवरन फादर जॉन फिलिक्स राज ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सेंट जेवियर्स कॉलेज में वर्तमान में 35 अनुसंधानकर्ता काम कर रहे हैं. जुलाई, 2017 में बनी नयी यूनिवर्सिटी का अपना रिसर्च सेंटर अगले साल से काम करना शुरू करेगा. सेंट जेवियर्स कॉलेज के 11वें दीक्षांत समारोह में वाइस चांसलर ने बताया कि इस केन्द्र से अनुसंधान करने वालों को नयी जानकारियां हासिल होंगी.
यह अनुसंधान केंद्र पीएचडी प्रोजेक्टस के लिए काफी उपयोगी होगा. उल्लेखनीय है कि राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने सोमवार को यूनिवर्सिटी को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने पर जोर दिया था. साथ ही यूनिवर्सिटी में कई कोर्स चलाने के साथ अगले साल तक एक रिसर्च सेंटर स्थापित करने की मांग की थी. नयी सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी ने सोमवार को अपनी स्थापना दिवस की पहली वर्षगांठ मनायी. यह यूनिवर्सिटी पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा प्रदान की गयी 17 एकड़ जमीन पर बनायी गयी है.
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा था कि यह संस्थान उच्च स्तर की क्वालिटी शिक्षा प्रदान करने के लिए देश भर में जाना जाता है. यहां की शिक्षा व अनुशासन से कई छात्रों का भविष्य उज्ज्वल हुआ है. शिक्षा के मामले में भविष्य में भी यह यूनिवर्सिटी अपना स्तर बनाये रखेगी. 11वें दीक्षांत समारोह में सेंट जेवियर्स कॉलेज के प्रिंसिपल रेवरन डॉ डोमीनिक सेवियो ने वाइस चांसलर फादर फिलिक्स राज को उच्च सम्मान प्रदान किया. फादर फिलिक्स राज ने कहा कि सेंट जेवियर्स कॉलेज में 33 साल तक अपनी सेवाएं दीं. यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के रूप में काम करने के लिए उनको कॉलेज छोड़ना पड़ा.
अब हमारी कोशिश है कि इस यूनिवर्सिटी को विश्व स्तरीय यूनिवर्सिटी बनायी जाये. सेंट जेवियर्स कॉलेज के एक कार्यक्रम में मंगलवार को कलकत्ता यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर प्रो. दीपक कुमार ने कॉलेज के स्नातक छात्रों को डिग्री प्रदान की . 23 गोल्ड मेडल्स अलग-अलग श्रेणी में छात्रों को प्रदान किये गये. प्रिंसिपल ने कहा कि 21 फरवरी को अन्तरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस मनाया जायेगा. इस मौके पर सेंट जेविर्यस कॉलेज एलुमनाई एसोसिएशन बंगाली लिटरेचर सोसायटी द्वारा एक अन्तरराष्ट्रीय टॉर्च लाइट पीस टूर का आयोजन किया जायेगा, जिससे पूरे विश्व में मातृ भाषा को प्रमोट किया जा सके. यह टूर ढाका यूनिवर्सिटी (बांग्लादेश) के शहीद बेदी से शुरू होकर बंगलुरु, दुबई होते हुए बर्दवान सेंट जेविर्यस कॉलेज के बाद सेंट जेविर्यस यूनिवर्सिटी (राजारहाट) व अंत में सेंट जेविर्यस, कॉलेज (कोलकाता) में आकर खत्म होगी.