पर्यटन क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास पर खर्च होंगे 5000 करोड़
पर्यटन राज्य मंत्री इंद्रनील सेन ने दी जानकारी कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार यहां पर्यटन उद्योग का विकास करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है और बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान पर्यटन उद्योग को लेकर कई समझौते हुए हैं. उम्मीद है कि आनेवाले वर्षों में यहां पर्यटन क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं का […]
पर्यटन राज्य मंत्री इंद्रनील सेन ने दी जानकारी
कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार यहां पर्यटन उद्योग का विकास करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है और बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान पर्यटन उद्योग को लेकर कई समझौते हुए हैं. उम्मीद है कि आनेवाले वर्षों में यहां पर्यटन क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं का विकास करने के लिए लगभग 5000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. यह जानकारी गुरुवार को राज्य के पर्यटन राज्य मंत्री इंद्रनील सेन ने सीआइआइ की आेर से आयोजित कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के पर्यटन क्षेत्र में कई ग्रीनफील्ड परियोजनाएं आ रही हैं. इन परियोजनाओं के विकसित होने के साथ ही यहां देशी विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी.
उन्होंने कहा कि देश का यह पूर्वी राज्य अब सभी सीजन के लिए पर्यटन गंतव्य बन गया है और यहां आनेवाले पांच वर्षों में बुनियादी व ढांचागत सुविधाओं पर 5000 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल के गजोलदोबा में सबसे बड़ी परियोजना आ रही है. इसके अलावा पुरुलिया, हुगली जिले में सबूजद्वीप के साथ राज्य के अन्य कई क्षेत्रों को पर्यटन के लिए विकसित किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि बीती वित्तीय तिमाही के दौरान राज्य को विदेशी पर्यटकों के आगम के लिहाज से पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि वित्तीय वर्ष 2016-17 में राज्य का स्थान देशी पर्यटकों के आगमन के मामले में आठवां हुआ करता था.
इस मौके पर उपस्थित सीआइआइ राष्ट्रीय समिति के चेयरमैन दीपक हक्सर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पर्यटक को साफ-सुथरी सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, फिल्म, वन्य जीवन और साहसिक पर्यटन स्थल देखने का मौका मिलता है. पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव अत्री भट्टाचार्य ने कहा कि कोलकाता का सबसे बड़ा त्यौहार दुर्गा पूजा दुनिया में सबसे बड़ा त्योहार बन कर उभरा है. इस 10 दिवसीय त्योहार में करीब 13 मिलियन दर्शकों को आकर्षित किया था.