कॉलेज में छात्रा को मारी लात
रिसड़ा नगरपालिका के वाइस चेयरमैन के बेटे की दादागीरी विधानचंद्र कॉलेज की घटना हुगली : रिसड़ा नगरपालिका के वाइस चेयरमैन जाहिद हसन खान के बेटे शाहिद हसन खान पर एक छात्रा के साथ मारपीट आैर छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना कॉलेज के कॉमन रूम में घटी है. पूरी घटना सीसीटीवी में […]
रिसड़ा नगरपालिका के वाइस चेयरमैन के बेटे की दादागीरी
विधानचंद्र कॉलेज की घटना
हुगली : रिसड़ा नगरपालिका के वाइस चेयरमैन जाहिद हसन खान के बेटे शाहिद हसन खान पर एक छात्रा के साथ मारपीट आैर छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना कॉलेज के कॉमन रूम में घटी है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है. सीसीटीवी फुटेज में शाहिद को उस छात्रा पर लात चलाते देखा जा रहा है. घटना रिसड़ा स्थित विधानचंद्र कॉलेज के कॉमन रूम में घटी है. आरोपी शाहिद इस कॉलेज में तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद का महासचिव है. घटना प्रकाश में आते ही शाहिद को महासचिव के पद से हटा दिया है. हालांकि आरोपी ने इस घटना से इनकार करते हुए कहा कि ऐसी कोई घटना ही नहीं घटी है. सारे आरोप बेबुनियाद है.
दूसरी ओर पीड़िता ने घटना की शिकायत श्रीरामपुर के एसीपी के पास की है. पीड़िता ने कहा कि शाहिद हमेशा से कॉलेज में दादागीरी कर सबको धौंस दिखाता है. चार जनवरी को उसने कॉलेज के कॉमन रूम में उसके साथ छेड़खानी करते हुए मारपीट की आैर जान से मार डालने की धमकी भी दी. पीड़िता ने कहा कि शाहिद ने पहले उसे उसका मोबाइल फोन मांगा. मोबाइल नहीं देने पर उसने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. कॉलेज के टीचर इन चार्ज डॉ रमेश कर ने बताया कि ये मामला उनके संज्ञान में आया है, लेकिन पीड़िता की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. बावजूद इसके कॉलेज की ओर से मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनायी जायेगी और दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी.
तृणमूल जिलाध्यक्ष से शिक्षा मंत्री ने मांगी रिपोर्ट
इस मामले में शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि घटना की जानकारी मिली है. इस संबंध में उन्होंने जिलाध्यक्ष व कृषि विपणन मंत्री तपन दासगुप्ता से रिपोर्ट तलब किया है. हालांकि उन्होंने कहा कि यह पुरानी वीडियो है, फिर भी राज्य सरकार इस तरह की घटना के खिलाफ है. मामले का जो भी आरोपी हो, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.