आत्महत्या मामला : हाइकोर्ट ने पुलिस को लगायी फटकार
कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट ने एक युवती के आत्महत्या मामले में पुलिस को फटकार लगाते हुए आरोपी का मोबाइल नंबर पता करने का निर्देश दिया. न्यायाधीश देवांशु बसाक को सरकारी वकील सुब्रत दास ने कहा कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की है, जबकि पीड़िता के पिता मृत्युजंय ओझा के […]
कोलकाता : कलकत्ता हाइकोर्ट ने एक युवती के आत्महत्या मामले में पुलिस को फटकार लगाते हुए आरोपी का मोबाइल नंबर पता करने का निर्देश दिया. न्यायाधीश देवांशु बसाक को सरकारी वकील सुब्रत दास ने कहा कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की है, जबकि पीड़िता के पिता मृत्युजंय ओझा के वकील जयंतनारायण चट्टोपाध्याय ने कहा कि आरोपी गांव में खुला घूम रहा है. पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसी परिपेक्ष्य में श्री बसाक ने पुलिस को अभियुक्त का मोबाइल नंबर पता लगाने का निर्देश दिया, ताकि उसके मोबाइल नंबर से उसके लोकेशन को ट्रैक किया जा सके.
क्या है मामला : दक्षिण 24 परगना के मगराहाट इलाके के राधानगर क्रिस्टनपाड़ा की रहनेवाली एक 19 वर्षीया युवती के साथ एक युवक ने विवाह का प्रलोभन देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया था. परंतु बाद में शादी से इनकार करने पर गांव में ही एक सालिसी सभा बिठायी गयी थी, जिसमें लोगों ने युवती के पिता व पीड़िता पर अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिससे आहत होकर युवती ने आत्महत्या कर ली थी. इसी मामले को लेकर गुरुवार को न्यायाधीश देवांशु बसाक सुनवाई कर रहे थे. इस मामले की अगली सुनवाई छह फरवरी को होगी.