एक जेल के कैदी ने बढ़ायी परेशानी, दूसरे जेल के कैदी बने मददगार
कोलकाता : हाल ही में अलीपुर सेंट्रल जेल में सात नंबर वार्ड की सलाखें काटकर वहां से फिल्मी स्टाइल में दीवार फांदकर तीन बांग्लादेशी कैदी फरार हो गये थे. इस घटना के बाद जेल अधीक्षक से लेकर जेलर तक का ट्रांसफर कर दिया गया. जेल के तीन वार्डन भी सस्पेंड हो गये थे. परेशानी का […]
कोलकाता : हाल ही में अलीपुर सेंट्रल जेल में सात नंबर वार्ड की सलाखें काटकर वहां से फिल्मी स्टाइल में दीवार फांदकर तीन बांग्लादेशी कैदी फरार हो गये थे. इस घटना के बाद जेल अधीक्षक से लेकर जेलर तक का ट्रांसफर कर दिया गया. जेल के तीन वार्डन भी सस्पेंड हो गये थे.
परेशानी का आलम यहीं तक सीमित नहीं रहा बल्कि जब से यह घटना घटी, तब से सुरक्षा के लिहाज से किसी भी कैदी को जेल प्रबंधन उस सेल में रख नहीं पा रहे थे. इस कारण अलीपुर जेल में कैदियों को सुरक्षित तरीके से रखने में मुश्किलें सामने आ रही थीं. जेल सूत्रों के मुताबिक आपातकालीन स्थिति में प्रेसिडेंसी जेल से वेल्डिंग में एक्सपर्ट तीन कैदियों को अलीपुर सेंट्रल जेल ले जाकर यहां के क्षतिग्रस्त सेल की मरम्मत करायी गयी. जेल सूत्रों के अलीपुर सेंट्रल जेल की इस समस्या के बारे में जानने के बाद बैठक में पैरोल पर प्रेसिडेंसी जेल के तीन कैदियों को अलीपुर जेल ले जाकर उनसे यह काम कराने का निर्णय लिया गया.
इसके बाद बुधवार को पेरोल पर प्रेसिडेंसी जेल के तीनों कैदियों को अलीपुर सेंट्रल जेल ले जाया गया जहां उन्होंने दिनभर में यहां के क्षतिग्रस्त सेल की मरम्मत कर दी. साथ में दूसरे वार्डों में अन्य जो सलाखें खराब स्थिति में थीं, कैदियों ने उनकी भी अच्छी तरह से मरम्मत कर उन्हें पूरी तरह से सुरक्षित कर दिया. इसके बाद सभी कैदियों को वापस प्रेसिडेंसी जेल ले आया गया.
इस मामले में डीआइजी (प्रेसिडेंसी रेंज) व अलीपुर सेंट्रल जेल के प्रभारी अधीक्षक विप्लव दास ने बताया कि बांग्लादेशी कैदियों ने भागने के दौरान सात नंबर वार्ड की सलाखों को काटकर काफी नुकसान पहुंचाया था. टेंडर बुलाकर इसे रिपेयर करने में काफी वक्त लग जाता. वहीं दूसरी तरफ प्रेसिडेंसी जेल में कैदियों को काफी दिनों से वेल्डिंग का काम सिखाया जा रहा है.
कुछ कैदी इसका प्रशिक्षण लेकर वेल्डिंग में काफी एक्सपर्ट बन चुके हैं. इस कारण उन्हीं एक्सपर्ट कैदियों की मदद लेकर अलीपुर सेंट्रल जेल के क्षतिग्रस्त सेल की वेल्डिंग कराने का निर्णय लिया गया था. बुधवार को सुरक्षित तरीके से पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी.
वेल्डिंग में एक्सपर्ट प्रेसिडेंसी जेल के तीन कैदियों ने अलीपुर जेल के क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत की
अलीपुर सेंट्रल जेल के सात नंबर वार्ड सेल की सलाखें काटकर भागे थे तीन बांग्लादेशी कैदी
सुरक्षा के अभाव में कैदियों को वहां नहीं रखा जा रहा था
टेंडर बुलाकर मरम्मत करने में लग जाता काफी समय, इसके कारण कैदियों की मदद लेकर हुई मरम्मत