बंगाल : सीएम का सपना पूरा करने में जुटी राज्य सरकार

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सपना है कि न्यूटाउन क्षेत्र को एजुकेशन हब के रूप में परिणित किया जाये और इसे लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. गुरुवार को राज्य सचिवालय नबान्न भवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में इंडस्ट्रीयल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट मिनिस्ट्री ग्रुप की बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2018 4:54 AM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सपना है कि न्यूटाउन क्षेत्र को एजुकेशन हब के रूप में परिणित किया जाये और इसे लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. गुरुवार को राज्य सचिवालय नबान्न भवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में इंडस्ट्रीयल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट मिनिस्ट्री ग्रुप की बैठक हुई.

बैठक में महानगर के दो प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी को वहां जमीन देने का निर्णय लिया गया. बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कलकत्ता यूनिवर्सिटी (सीयू) को 5.52 एकड़ व जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) को पांच एकड़ जमीन देने का फैसला लिया गया है.
इन दोनों संस्थानों को एक रुपये में यह जमीन लीज पर दी जा रही है और इसके लिए वार्षिक किराया भी एक रुपया प्रति वर्ष होगा. उन्होंने बताया कि सीयू व जेयू दोनों का ही यहां नया कैंपस तैयार किया जायेगा. इससे पहले यहां सेंट जेवियर्स, आलिया विश्वविद्यालय के साथ-साथ कई निजी विश्वविद्यालय भी हैं. सीयू व जेयू का यहां कैंपस तैयार होने के शिक्षण संस्थानों का और अधिक विकास होगा.
तीन थानों को तोड़ कर बनेंगे नये थाने
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य सचिवालय में हुई कैबिनेट की बैठक में तीन थानों को तोड़ कर तीन नये थानों का गठन करने का फैसला लिया गया. बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बताया कि वीरभूम जिले में स्थित मुराराई थाने को बांट कर पाइकर थाना बनाया जायेेगा.
वहीं, दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित जयनगर थाना को विभक्त कर बकुलतला व नदिया जिले में हरिणघाटा को तोड़ कर मोहनपुर थाने की स्थापना की जायेगी. झालदा व माल महकमा के लिए नये पदों का सृजन : उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा झालदा व माल को नया महकमा बनाया गया है और इसके लिए 31 नये पदों का सृजन किया गया है. बहुत जल्द इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी.
30 जनवरी से शुरू होगा बजट अधिवेशन
कोलकाता : केंद्र सरकार ने भी इस बार बजट को फरवरी महीने के प्रथम सप्ताह में ही पेश करने का फैसला किया है. पश्चिम बंगाल के विधानसभा में बजट अधिवेशन 30 जनवरी से शुरू होगा और यह अधिवेशन आठ फरवरी तक चलेगा. यह जानकारी गुरुवार को राज्य के शिक्षा व संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी ने राज्य सचिवालय में दी. उन्होंने बताया कि बजट अधिवेशन के पहले 27 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलायी जायेगी और 30 जनवरी को राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के संबाेधन के साथ बजट अधिवेशन की शुरुआत होगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा दो फरवरी, 2018 को बजट पेश किया जायेगा जबकि केंद्र सरकार की ओर से एक फरवरी को बजट पेश होगा और उसके ठीक अगले दिन राज्य सरकार बजट पेश करेगी.

Next Article

Exit mobile version