सेवा विभाग ने शुरू की ‘सेवागाथा’ वेबसाइट व मोबाइल एप
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
हाइटेक हुआ आरएसएस
Advertisement
सेवा विभाग ने शुरू की ‘सेवागाथा’ वेबसाइट व मोबाइल एप कोलकाता : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) दक्षिण बंगाल सेवा विभाग की वेबसाइट ‘सेवागाथा’ व मोबाइल एप का उद्घाटन शुक्रवार को अखिल भारतीय सेवा प्रमुख पराग अभयंकर ने अोसवाल भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया. उल्लेखनीय है कि आरएसएस की वेबसाइट पहले से ही है, […]

ऑडियो सुनें
कोलकाता : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) दक्षिण बंगाल सेवा विभाग की वेबसाइट ‘सेवागाथा’ व मोबाइल एप का उद्घाटन शुक्रवार को अखिल भारतीय सेवा प्रमुख पराग अभयंकर ने अोसवाल भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया. उल्लेखनीय है कि आरएसएस की वेबसाइट पहले से ही है, लेकिन केवल सेवा कार्यों को लेकर संघ की सेवा शाखा द्वारा पहली बार मोबाइल एप भी लांच किया गया है, ताकि युवाओं को अधिक से अधिक आकर्षित किया जा सके. इस अवसर पर श्री अभयंकर ने बताया कि आरएसएस पिछले 90 वर्षों से समाज सेवा के व्रत का पालन कर रहा है.
शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक स्वालंबन के लिए पूरे देश में लगभग एक लाख सत्तर हजार योजनाएं चल रही हैं. इनकी जानकारी समाज तक पुहंचाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा विभाग द्वारा एक नयी वेबसाइट ‘सेवागाथा’ का शुरुआत शुक्रवार को की गयी. श्री अभयंकर ने बताया कि आरएसएस से युवा पीढ़ी लगातार जुट रही है तथा युवा आधुनिक तकनीक से काफी परिचित हैं. इस वेबसाइट के माध्यम से आम लोगों तक सेवा संबंधित न केवल पूरी जानकारियां उपलब्ध करायी जायेंगी,
वरन इससे लोग आसानी से जुड़ पायेंगे. राष्ट्रीय सेवा भारती के ट्रस्टी गुरुशरण ने बताया कि इंदौर की विजय लक्ष्मी सिंह ने सबसे पहले यह परियोजना शुरू की थी. इसका उद्घाटन इंदौर में सरकार्यवह भैयाजी जोशी ने किया था. उन्होंने कहा कि कोलकाता में दक्षिण बंग शाखा के तत्वावधान में यह परियोजना शुरू की गयी है. इस अवसर पर क्षेत्र संघ चालक अजय नंदी, प्रांत संघ चालक अतुल कुमार विश्वास सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ वीरेंद्र कुमार तिवारी ने की. कार्यक्रम के संचालन में महानगर सेवा प्रमुख राजीव शरण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement