संवैधानिक निकाय का इस्तेमाल राजनीति के लिए न हो : ममता

आप विधायकों की अयोग्यता की अनुशंसा के लिए सीएम ने चुनाव आयोग की आलोचना की कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 20 आप विधायकों की अयोग्यता की अनुशंसा के लिए आज चुनाव आयोग की आलोचना की और कहा कि संवैधानिक निकाय का इस्तेमाल राजनीतिक बदले के लिए नहीं किया जा सकता. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2018 5:30 AM

आप विधायकों की अयोग्यता की अनुशंसा के लिए सीएम ने चुनाव आयोग की आलोचना की

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 20 आप विधायकों की अयोग्यता की अनुशंसा के लिए आज चुनाव आयोग की आलोचना की और कहा कि संवैधानिक निकाय का इस्तेमाल राजनीतिक बदले के लिए नहीं किया जा सकता. उन्होंने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल का समर्थन जताया. उन्होंने ट्वीट किया कि इस समय हम पूरी तरह अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम के साथ हैं. उन्होंने कहा, ‘किसी संवैधानिक निकाय का इस्तेमाल राजनीतिक बदले के लिए नहीं किया जा सकता.
चुनाव आयोग ने आप के 20 विधायकों की सुनवाई तक नहीं की. बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण. यह नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों के विपरीत है.’ समझा जाता है कि चुनाव आयोग ने आप के 20 विधायकों के लाभ के पद पर बने रहने के कारण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से उनको अयोग्य घोषित किये जाने की अनुशंसा की है. उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि आज सुबह राष्ट्रपति को भेजी गयी राय में चुनाव आयोग ने कहा कि 13 मार्च 2015 और आठ सितम्बर 2016 के बीच संसदीय सचिवों के पद पर रहने के कारण वे अयोग्य घोषित किए जाने योग्य हैं.
सौमित्र चटर्जी के जन्मदिन पर सीएम ने दी बधाई : टॉलीवुड अभिनेता और दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता सौमित्र चटर्जी शुक्रवार को 83 वर्ष के हो गए. उनके जन्मदिन पर बांग्ला फिल्म जगत और राजनीतिक हस्तियों ने शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि सौमित्र दा को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आप स्क्रीन पर हमें और भी यादगार चरित्रों में नजर आयें.
हाल में फिल्म मयूराक्षी में चटर्जी के साथ भूमिका निभाने वाले प्रसेनजीत ने कहा कि सह-अभिनेता से ज्यादा वह परिवार के सदस्य की तरह हैं.

Next Article

Exit mobile version