उपचुनाव में चार उम्मीदवार हैं करोड़पति

उलबेड़िया लोकसभा व नोआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 29 को होगा मतदान कोलकाता : उलबेड़िया लोकसभा और नोआपाड़ा विधानसभा क्षे‍त्र के लिए होनेवाले उपचुनाव में चार उम्मीदवार करोड़पति हैं. मतदान 29 जनवरी को होगा. वेस्ट बंगाल इलेक्शन वॉच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार उलबेड़िया लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सजदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2018 5:31 AM

उलबेड़िया लोकसभा व नोआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 29 को होगा मतदान

कोलकाता : उलबेड़िया लोकसभा और नोआपाड़ा विधानसभा क्षे‍त्र के लिए होनेवाले उपचुनाव में चार उम्मीदवार करोड़पति हैं. मतदान 29 जनवरी को होगा. वेस्ट बंगाल इलेक्शन वॉच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार उलबेड़िया लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सजदा अहमद और भाजपा उम्मीदवार अनुपम मल्लिक करोड़पति हैं. सजदा अहमद की कुल संपत्ति 2,84,25,437 रुपये बतायी गयी है, जिनमें चल संपत्ति 2,59,25,437 रुपये और अचल संपत्ति 25,00,000 रुपये हैं. भाजपा के अनुपम मल्लिक की कुल संपत्ति 1,50,00,000 रुपये बतायी गयी है,
जिनमें चल संपत्ति 30,00,421 रुपये और अचल संपत्ति 1,20,00,000 रुपये है. कांग्रेस उम्मीदवार एसएम हुसैन की कुल संपत्ति 16,92,838 रुपये और वाममोरचा उम्मीदवार सबरूद्दीन मोल्ला की कुल संपत्ति 3,44,722 रुपये बतायी गयी है. सबसे कम संपत्ति की घोषणा निर्दलीय उम्मीदवार कमल कृष्ण बर्मन ने की है. उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 9,648 रुपये बतायी है. उलबेड़िया क्षेत्र से कुल नौ उम्मीदवार चुनाव के मैदान में हैं. प्रति उम्मीदवार संपत्ति का औसत 51.95 लाख रुपये है.
नोआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सुनील सिंह और कांग्रेस उम्मीदवार गौतम बोस करोड़पति हैं. सुनील सिंह की कुल संपत्ति 2,56,58,341 रुपये बतायी गयी है, जिनमें चल संपत्ति 1,48,58,341 रुपये और अचल संपत्ति 1,08,00,000 रुपये हैं. गौतम बोस की कुल संपत्ति 2,53,87,915 रुपये बतायी गयी है, जिनमें चल संपत्ति 49,87,915 रुपये और अचल संपत्ति 2,04,00,000 रुपये हैं. इस क्षेत्र से खड़े भाजपा उम्मीदवार संदीप बनर्जी की कुल संपत्ति 7,51,000 रुपये और वाममोरचा उम्मीदवार गारगी चटर्जी की कुल संपत्ति 56,873 बतायी गयी है.
तीन उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामला
उलबेड़िया के निर्दलीय उम्मीदवार कमल कृष्णा मल्लिक पर दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. नोआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से खड़े तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सुनील सिंह के खिलाफ पांच आपराधिक मामले दर्ज होने की बात बतायी गयी है जबकि इस क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार गौतम बोस के खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज हैं.
दो आठवीं, दो दसवीं और दो 12वीं कक्षा उत्तीर्ण
रिपोर्ट के अनुसार उलबेड़िया लोकसभा क्षेत्र से खड़े नौ उम्मीदवारों में तापस मंडल कक्षा आठवीं उत्तीर्ण हैं जबकि अमल बर्मन और कमल कृष्ण मल्लिक दसवीं पास हैं. संजीव कर्मकार 12 वीं उत्तीर्ण हैं. चारों निर्दलीय उम्मीदवार हैं. कांग्रेस उम्मीदवार एसएम हुसैन पोस्ट ग्रेज्युएट हैं जबकि शेष उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता ग्रेज्युएट बतायी गयी है. नोआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से खड़े चार उम्मीदवारों में तृणमूल कांग्रेस के सुनील सिंह आठ पास हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार गौतम बोस कक्षा 12वीं उत्तीर्ण हैं. शेष दो उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता ग्रेज्युएट बतायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version