अक्षय, राजनाथ, रिजीजू ने लांच किया ‘भारत के वीर” गीत
डालमिया भारत ने इस पहल के लिए फंड जुटाने में की मदद कोलकाता/नयी दिल्ली : ड्यूटी पर मारे जाने वाले अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के परिवारों की मदद के लिए शुरू की गयी पहल ‘भारत के वीर’ के एक हिस्से के तौर पर शनिवार को एक आधिकारिक गीत लॉन्च किया गया. गायक कैलाश खेर द्वारा […]
डालमिया भारत ने इस पहल के लिए फंड जुटाने में की मदद
कोलकाता/नयी दिल्ली : ड्यूटी पर मारे जाने वाले अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के परिवारों की मदद के लिए शुरू की गयी पहल ‘भारत के वीर’ के एक हिस्से के तौर पर शनिवार को एक आधिकारिक गीत लॉन्च किया गया. गायक कैलाश खेर द्वारा तैयार किए गए और गाए गए इस गीत के लांचिंग कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजीजू और हंसराज अहीर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह सचिव राजीव गाबा और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार मौजूद थे.
कार्यक्रम के दौरान इस निधि के लिए 12.93 करोड़ रुपये की राशि जुटायी गयी. अक्षय कुमार, कैलाश खेर और कॉर्पोरेट जगत की हस्तियों की सहभागिता और योगदान से यह राशि जुटायी जा सकी. इसके साथ ही विश्व की अग्रणी ग्रीन सीमेंट का उत्पादन करनेवाली कंपनी डालमिया भारत ने भी फंड जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. इस संबंध में डालमिया भारत के प्रबंध निदेशक पुनीत डालमिया ने कहा कि इस पहल के लिए फंड एकत्रित करना, हमारी कंपनी के लिए गौरव की बात है.
हमें उम्मीद है कि देश के हरेक नागरिक के सहयोग से हम देश के शहीदों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना के साथ ही कुछ योगदान भी कर सकेंगे. उन्होंने इस पहल के लिए मदद करनेवाले अन्य सभी लोगों को धन्यवाद दिया, जिनके सहयोग से 13 करोड़ रुपये की राशि एकत्रित की गयी. इस कार्यक्रम में सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के प्रमुख मौजूद थे.
इस मौके पर गीतकार व गायक कैलाश खेर ने कहा कि हमने यह गीत लॉन्च कर दिया गया है. मैं सभी संगीत प्रेमियों से इस गीत को डाउनलोड करने को कहना चाहता हूं. इसके डाउनलोड से जो भी राशि मिलेगी उसे इस प्रयास के लिए दिया जाएगा. इस गाने को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने वाले रिजीजू ने कहा : मैं जानता था कि एक देशभक्ति गाने के लिए सबसे जचने वाली आवाज कैलाश खेर की है. उनका नाम अपने आप ही मेरे दिमाग में आया. अक्षय कुमार ने भी कैलाश खेर के साथ यह गीत गाया.