जीएम की पत्नी ने दर्ज करायी हत्या की शिकायत

पार्टी के दौरान फ्लोटेल होटल के जीएम के नदी में गिरने का मामला रिवर ट्रैफिक व डीएमजी के कर्मी गोताखोरों की मदद से लगातार पानी में उनकी कर रहे तलाश फ्लोटेल प्रबंधन का कहना : दुर्घटना के समय उन्हें सुरक्षित पानी से बाहर निकालने की हर संभव हुई कोशिश कोलकाता : वार्षिक पिकनिक पार्टी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2018 2:07 AM
पार्टी के दौरान फ्लोटेल होटल के जीएम के नदी में गिरने का मामला
रिवर ट्रैफिक व डीएमजी के कर्मी गोताखोरों की मदद से लगातार पानी में उनकी कर रहे तलाश
फ्लोटेल प्रबंधन का कहना : दुर्घटना के समय उन्हें सुरक्षित पानी से बाहर निकालने की हर संभव हुई कोशिश
कोलकाता : वार्षिक पिकनिक पार्टी के दौरान फ्लोटेल होटल के जनरल मैनेजर अरिंदम बोस शनिवार शाम को नजीरगंज में स्थित पोदरा घाट के पास गंगा नदी में गिर पड़े थे. इस घटना के 24 घंटे बीतने के बावजूद उन्हें पानी से बाहर नहीं निकाला जा सका.
कोलकाता पुलिस के रिवर ट्रैफिक पुलिस की टीम के अलावा डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) की मदद से गोताखोर लगातार पानी में उनकी तलाश करने में जुटे हैं. इधर, इस घटना के बाद अरिंदम की पत्नी अदिति बोस मित्रा ने वेस्टपोर्ट थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ साजिश के तहत पति की हत्या का संदेह व्यक्त किया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अदिति ने शिकायत में कहा है कि इस घटना की जानकारी उन्हें काफी बाद में मिली. उनके पति को तैरना नहीं आता था, इसके कारण वे हमेशा स्टीमर में चढ़ने पर काफी सतर्क रहते थे.
इसके कारण वह दुर्घटनावश स्टीमर से गंगा नदी में गिर पड़े, यह उन्हें विश्वास नहीं हो रहा. पुलिस इसकी गहरायी से जांच करे. उन्हें शक नहीं यकीन है कि उनके पति की हत्या की गयी है.
इधर, इस बारे में फ्लोटेल होटल प्रबंधन के तरफ से प्रेस विज्ञप्ति में पिकनिक पार्टी को लेकर पूरी जानकारी दी गयी. साथ ही प्रबंधन के तरफ से जावेद कलाम ने कहा कि अरिंदम बोस सभी स्टाफ के दिलों में बसते हैं. फोन पर बातें करने के दौरान वह स्टीमर में काफी सामने की तरफ चले गये थे. इसी दौरान उनका पांव फिसल गया. फिलहाल मुसीबत की इस घड़ी में पूरा होटल मैनेजमेंट पीड़ित परिवार के साथ है.
वहीं पुलिस की तरफ से कहा गया कि उन्होंने पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. फिलहाल पिकनिक में जो 22 लोग स्टीमर में मौजूद थे, सभी को थाने में बुलाकर उनसे पूछताछ हो रही है. इधर अरिंदम की तलाश रविवार की तरह सोमवार को भी जारी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version