आरोपियों से तीन मोबाइल जब्त, वीडियो भी मिला
कोलकाता : तारातल्ला इलाके में 27 वर्षीय एक युवती से शनिवार शाम को हुए गैंगरेप की घटना में गिरफ्तार तीन नाबालिग समेत छह युवकों में से तीन युवकों का मोबाइल पुलिस ने घटना के बाद जब्त किया. पुलिस को प्राथमिक जांच में तीनों मोबाइल में वह वीडियो मिला है, जिसे युवती से गैंगरेप के समय […]
कोलकाता : तारातल्ला इलाके में 27 वर्षीय एक युवती से शनिवार शाम को हुए गैंगरेप की घटना में गिरफ्तार तीन नाबालिग समेत छह युवकों में से तीन युवकों का मोबाइल पुलिस ने घटना के बाद जब्त किया. पुलिस को प्राथमिक जांच में तीनों मोबाइल में वह वीडियो मिला है, जिसे युवती से गैंगरेप के समय बनाया गया था.
पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज करने के दौरान पीड़िता यह बतायी थी कि दुष्कर्म के समय युवकों ने इसका वीडियो बनाया है और उसी के एवज में वे उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं. मुंह खोलने पर उसे बदनाम करने की धमकी भी दे रहा हैं. इस जानकारी के बाद युवकों के पास से जब्त मोबाइल की जांच करने पर पीड़िता की बात सच निकली. इस वीडियो को सबूत के रूप में अदालत में पेश किया जायेगा.
इधर, गिरफ्तार आरोपियों को सख्त सजा मिले, इसके लिए पीड़िता का बयान अदालत में दर्ज करने के लिए अदालत में आवेदन किया जायेगा. गौरतलब है कि तारातल्ला में शनिवार शाम को एक चिकन दुकान से चिकेन खरीदने गयी 27 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप की घटना घटी थी. पीड़िता का बयान लेकर पुलिस ने इसकी जांच शुरू की थी.