कोलकाता : जादवपुर थाने की पुलिस ने इलाके के बापूजीनगर से एक फर्जी एमबीबीएस डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये फर्जी डॉक्टर का नाम असीम कुमार बनर्जी है. वह मूलत: बर्दवान का रहनेवाला है.
पुलिस ने उसे जादवपुर इलाके के बापूजीनगर में स्थित उसके चेंबर से रविवार दोपहर को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें आसपास के लोगों से खबर मिली थी कि जादवपुर इलाके में एक डॉक्टर काफी दिनों से फर्जी डिग्री लेकर लोगों का इलाज कर रहा है.
पुलिस की टीम उसके चेंबर में हकीकत का पता लगाने पहुंची और चिकित्सक असीम से पूछताछ शुरू की. इस दौरान पुलिसकर्मियों को वह कोई भी असली सर्टिफिकेट या डिग्री नहीं दिखा पाया. इसके बाद पुलिस की टीम ने उसके पास से बरामद कागजातों की जांच की. इसमें सभी कागजात नकली निकले.
इसके बाद आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया गया. प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि वह बर्दवान के राज कॉलेज से बीए पास कर नकली एमबीबीएस की डिग्री बनाकर इसकी मदद से लोगों का इलाज कर रहा था. गिरफ्तार आरोपी के बारे में पुलिस की तरफ से स्वास्थ विभाग को रिपोर्ट भेज दी गयी है.
