पोस्ता : रुपये चुकाने की मोहलत मांगने पर जानलेवा हमला
कोलकाता : पोस्ता इलाके में लोन पर लिये गये रुपये चुकाने के लिए समय मांगने पर कुछ बदमाशों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना पोस्ता थानाअंतर्गत बड़तल्ला स्ट्रीट की है. पीड़ित व्यक्ति का नाम सौरव दवे (32) है. बदमाशों के हमले में उनकी आंख के ऊपरी हिस्से में चोट लग गयी. मेडिकल […]
कोलकाता : पोस्ता इलाके में लोन पर लिये गये रुपये चुकाने के लिए समय मांगने पर कुछ बदमाशों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना पोस्ता थानाअंतर्गत बड़तल्ला स्ट्रीट की है. पीड़ित व्यक्ति का नाम सौरव दवे (32) है. बदमाशों के हमले में उनकी आंख के ऊपरी हिस्से में चोट लग गयी. मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार कराने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत पोस्ता थाने में दर्ज करायी. पुलिस के मुताबिक पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि उसने पोस्ता इलाके के एक व्यक्ति से 1.5 लाख रुपये लोन लिये थे.
बकाया रुपये का कुछ हिस्सा वह चुका नहीं पा रहे थे. पूरे रुपये चुकाने के लिए उन्होंने समय मांगा. इसपर तीन बदमाश उनके घर पहुंचे और उन पर जानलेवा हमला कर दिया. बाध्य होकर उन्होंने इसकी शिकायत पोस्ता थाने में दर्ज करायी. पुलिस जांच शुरू कर दी है.