भाई को बचाने के लिए बाघ से भिड़ गया

कोलकाता : बाघ के चंगुल में फंसे अपने भाई को असहनीय दर्द में देखकर दूसरे भाई से रहा नहीं गया और भाई की जान बचाने के लिए उसने खतरनाक जानवर से दो-दो हाथ कर डाले. दरअसल कोलकाता के सुंदरबन स्थित गोसाबा के एक गांव में रहने वाले दो भाई दिवाकर और देवव्रत सरकार जंगल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2018 4:11 AM

कोलकाता : बाघ के चंगुल में फंसे अपने भाई को असहनीय दर्द में देखकर दूसरे भाई से रहा नहीं गया और भाई की जान बचाने के लिए उसने खतरनाक जानवर से दो-दो हाथ कर डाले. दरअसल कोलकाता के सुंदरबन स्थित गोसाबा के एक गांव में रहने वाले दो भाई दिवाकर और देवव्रत सरकार जंगल से केकड़े पकड़कर जीविकोपार्जन करते हैं. रविवार सुबह दोनों एक अन्य मछुआरे साथी गौर के साथ खोलखली नदी के किनारे पहुंचे.

दिवाकर वहीं रुक गया, जबकि देवव्रत और गौर केकड़ा पकड़ने की कोशिश में जुट गये. इसी दौरान पीछे से आये एक बाघ ने उन पर हमला बोल दिया. जान बचाने के लिए दोनों नदी में कूद गये. बाघ ने भी उनका पीछा करते हुए नदी में छलांग लगा दी. इस दौरान गौर ने तो खुद को बचा लिया लेकिन देवव्रत बाघ की पकड़ में आ गया. बाघ ने उसके सिर और हाथ को जकड़ लिया.
अपने भाई को बेतहाशा दर्द में देखकर दिवाकर से रहा नहीं गया और उसने अपनी जान खतरे में डालते हुए नदी में छलांग लगा दी. उसने एक छड़ी और नाव से लकड़ी की तख्ती उठाकर बाघ पर जबर्दस्त वार किया, जिसके बाद चोटिल बाघ वहां से भाग गया और दिवाकर ने अपने जख्मी भाई को अस्पताल में भर्ती कराया. शुरुआती इलाज के बाद अब देवव्रत की स्थिति में सुधार है.

Next Article

Exit mobile version