profilePicture

अमेरिकन सेंटर अनिश्चितकाल के लिए बंद

कोलकाता : महानगर स्थित अमेरिकन सेंटर और लाइब्रेरी सोमवार से अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगे. हालांकि, वाणिज्य दूतावास की सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी. अमेरिकन सेंटर ने एक वक्तव्य में कहा कि कोलकाता में अमेरिकन सेंटर और पुस्तकालय अगली सूचना तक अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगे. किसी भी असुविधा के लिए खेद प्रकट किया जाता है.प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2018 4:15 AM

कोलकाता : महानगर स्थित अमेरिकन सेंटर और लाइब्रेरी सोमवार से अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगे. हालांकि, वाणिज्य दूतावास की सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी. अमेरिकन सेंटर ने एक वक्तव्य में कहा कि कोलकाता में अमेरिकन सेंटर और पुस्तकालय अगली सूचना तक अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगे. किसी भी असुविधा के लिए खेद प्रकट किया जाता है.

कोलकाता में वाणिज्य दूतावास सेवाएं काम करती रहेंगी. वक्तव्य में कहा गया, ‘अगर आपका वीजा के लिए साक्षात्कार तय है या अमेरिकी नागरिक सेवाओं के लिए मुलाकात का समय निर्धारित है तो कृपया वाणिज्य दूतावास में निर्धारित समय पर पहुंचें.’ शनिवार को अमेरिकी सरकार का कामकाज पिछले पांच वर्षों में पहली बार आधिकारिक रूप से ठप हो गया, जब सीनेट ने संघीय सरकार को चलाने के लिए अल्पावधि के व्यय विधेयक को खारिज कर दिया.

Next Article

Exit mobile version