19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 जनवरी को पूर्ण चंद्र ग्रहण

कोलकाता : पूरे भारत में 31 जनवरी को पहला चंद्र ग्रहण, जो पूर्ण ग्रहण होगा और पूरे भारत में नजर आयेगा. एमपी बिरला तारामंडल के निदेशक (शोध व अकादमिकी) देवीप्रसाद द्वारी ने बताया कि चंद्र ग्रहण तब होता है, जब सूर्य, पृथ्वी व चंद्रमा ऐसी स्थिति में होते हैं कि कुछ समय के लिए पूरा […]

कोलकाता : पूरे भारत में 31 जनवरी को पहला चंद्र ग्रहण, जो पूर्ण ग्रहण होगा और पूरे भारत में नजर आयेगा. एमपी बिरला तारामंडल के निदेशक (शोध व अकादमिकी) देवीप्रसाद द्वारी ने बताया कि चंद्र ग्रहण तब होता है, जब सूर्य, पृथ्वी व चंद्रमा ऐसी स्थिति में होते हैं कि कुछ समय के लिए पूरा चांद अंतरिक्ष धरती की छाया से गुजरता है.
उन्होंने बताया : पूर्ण चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा पर पृथ्वी की छाया पड़ती है, लेकिन पृथ्वी के वायुमंडल से गुजरते वक्त सूर्य की लालिमा वायुमंडल में बिखर जाती है और चंद्रमा की सतह पर पड़ती है, जिससे चांद का रंग लाल तांबे की तरह नजर आता है. भारत में 31 जनवरी को चंद्र ग्रहण की शुरुआत शाम पांच बजकर 18 मिनट पर होगी, जबकि पूर्ण चंद्र ग्रहण शाम छह बजकर 21 मिनट पर शुरू होगा और शाम सात बजकर 37 मिनट तक चलेगा.
उन्होंने कहा कि चंद्रमा के उदय के बाद देश के उत्तर-पूर्वी एवं पूर्वी हिस्से चंद्र ग्रहण का अनुभव कर पायेंगे और कोलकाता में चांद शाम करीब पांच बजकर 17 मिनट पर उदय होगा जबकि ग्रहण पांच बजकर 18 मिनट पर शुरू होगा. श्री द्वारी ने कहा कि चंद्र ग्रहण भारत में एक घंटा 16 मिनट रहेगा. अमेरिका के ज्यादातर हिस्सों, उत्तर-पूर्वी यूरोप, रूस, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में भी चंद्र ग्रहण नजर आयेगा. श्री द्वारी ने कहा कि भारत में अगला चंद्र ग्रहण 27 जुलाई 2018 को नजर आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें