मैदान स्टेशन पर खाली मेट्रो ट्रेन पटरी से उतरी

मेट्रो के लिए भारी रहा मंगलवार टॉलीगंज से सेंट्रल स्टेशन तक बाधित रही मेट्रो सेवा कोलकाता : मेट्रो रेलवे के लिए मंगलवार का दिन मुसीबत से भरा रहा. शाम छह बजे के करीब श्यामबाजार स्टेशन पर एक युवक ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी. इससे यातायात बाधित हो गयी. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2018 5:52 AM
मेट्रो के लिए भारी रहा मंगलवार
टॉलीगंज से सेंट्रल स्टेशन तक बाधित रही मेट्रो सेवा
कोलकाता : मेट्रो रेलवे के लिए मंगलवार का दिन मुसीबत से भरा रहा. शाम छह बजे के करीब श्यामबाजार स्टेशन पर एक युवक ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी. इससे यातायात बाधित हो गयी.
इसके बाद अभी सेवा सामान्य भी नहीं हुई थी कि 6.35 बजे के करीब मैदान स्टेशन पर एक खाली ट्रेन बेपटरी हो गयी. इसके चलते टॉलीगंज से सेंट्रल स्टेशन तक रात तक के लिए सेवा बंद हो गयी. हालांकि महानायक उत्तम कुमार (टॉलीगंज) से कवि सुभाष और सेंट्रल स्टेशन से नोआपाड़ा तक ट्रेनें चलायी गयीं. ट्रेन के बेपटरी होने से मेट्रो रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना के बाद मेट्रो के उच्च अधिकारी मैदान स्टेशन पर पहुंच गये और युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया.
हालांकि रवींद्र सरोवर, कालीघाट, यतीन दास पार्क, रवींद्र सदन, मैदान, पार्क स्ट्रीट, एसप्लनेड और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर रात 10 बजे तक मेट्रो का परिचालन बाधित रहा. ट्रेनों का परिचालन बंद होने से स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ लगी रही.
कोलकाता मेट्रो रेलवे के मुख्य अभियंता व संरक्षा अधिकारी परशुराम सिंह ने बताया कि श्यामबाजार स्टेशन पर आत्महत्या की घटना के बाद ट्रेनों का परिचालन दमदम से महात्मा गांधी स्टेशन तक बंद था. इस कारण कई ट्रेनें कुछ समय के लिए विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं.
लेकिन 6.35 बजे मेट्रो सेवा सामान्य हो गयी. इसी दौरान मैदान स्टेशन की शंटिंग लाइन पर खड़ी खाली ट्रेन को मेन लाइन पर लाया जा रहा था, तभी उसका एक चक्का पटरी से उतर गया. ट्रेन के बेपटरी होते ही मैदान स्टेशन से टालीगंज तक बिजली लाइन काट दी गयी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गये. लेकिन सारी रात मरम्मत कार्य के बाद ही सुबह से ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version