11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिस सम्मान के योग्य नेताजी, वो उन्हें अब तक नहीं मिला: मुख्यमंत्री

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि नेताजी जैसे देशप्रेमी को जो सम्मान मिलना चाहिए, वह नहीं मिल पाया है. मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर […]

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि नेताजी जैसे देशप्रेमी को जो सम्मान मिलना चाहिए, वह नहीं मिल पाया है.
मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर राज्य सरकार के सूचना व संस्कृति विभाग की ओर से रेड रोड पर नेताजी की प्रतिमा के सामने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दिन में 12.15 बजे सायरन बजा कर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नेताजी की जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित नहीं करने पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की और कहा कि नेताजी को उतना सम्मान नहीं मिला, जितने के वे हकदार हैं.
मुख्यमंत्री ने बोस की 121वीं जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि देश अब भी नेताजी के लापता होने के बारे में सच्चाई जानने को इच्छुक है.
उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को अब तक राष्ट्रीय अवकाश घोषित नहीं किया गया. क्या हम उनके प्रति इतना सम्मान नहीं दिखा सकते. राज्य ने कई साल पहले 23 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था. उन्होंने कहा कि अगर सरकार नेताजी को सम्मान नहीं दे सकती, तो उनसे कोई उम्मीद नहीं रखना बेहतर होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की जनता जानना चाहती है कि उनके साथ क्या हुआ.
जो बात कही गयी, उस पर केवल एक वर्ग को विश्वास है.
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह एक ट्वीट में ममता ने कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नेताजी और स्वामी विवेकानंद की जयंतियों को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया था.
वहीं, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नेताजी के आदर्शों को भी केंद्र सरकार नहीं मान रही है. देश में सबसे पहले योजना आयोग का गठन नेताजी ने किया था, लेकिन वर्तमान की केंद्र सरकार ने इसे भी बंद कर दिया. उन्होंने केंद्र सरकार से देश के मनीषियों को सही सम्मान व मर्यादा देने का आवेदन किया. इस मौके पर राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी, मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, पर्यटन राज्य मंत्री इंद्रनील सेन, पुलिस महानिदेशक सुरजीत कर पुरकायस्थ, कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार भी उपस्थित रहे. इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस सांसद व नेताजी के पोते सुगत बोस ने नेताजी की गाथा पर एक गीत प्रस्तुत किया.
मांग का समर्थन
23 जनवरी को नेताजी जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश की मांग करते हुए राज्य सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा है. फैसला केंद्र के हाथ में है. अगर नेताजी की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश का एलान किया जाता है, तो यह अच्छा कदम होगा.
केशरीनाथ त्रिपाठी, राज्यपाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें