व्यापारी के सिर पर रिवॉल्वर रख कर फ्लैट में लूट

भवानीपुर इलाके के आनंद बनर्जी लेन में गुरुवार तड़के 3.30 बजे की घटना टोपी से मुंह ढंककर फ्लैट में आ धमके थे चार बदमाश कोलकाता : व्यापारी के सिर पर रिवॉल्वर रख कर एक फ्लैट में घुसकर चार बदमाश वहां लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग निकले. घटना भवानीपुर इलाके के आनंद बनर्जी लेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2018 5:31 AM

भवानीपुर इलाके के आनंद बनर्जी लेन में गुरुवार तड़के 3.30 बजे की घटना

टोपी से मुंह ढंककर फ्लैट में आ धमके थे चार बदमाश
कोलकाता : व्यापारी के सिर पर रिवॉल्वर रख कर एक फ्लैट में घुसकर चार बदमाश वहां लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग निकले. घटना भवानीपुर इलाके के आनंद बनर्जी लेन की है. पीड़ित व्यापारी का नाम मोहन अग्रवाल (65) है. वह चार मंजिली इस फ्लैट के ऊपरी फ्लोर में पत्नी व बहू के साथ रहते हैं. गुरुवार तड़के सुबह 3.30 बजे के करीब भवानीपुर इलाके में स्थित इस अपार्टमेंट के फ्लैट में चार बदमाश फ्लैट के बाहर डोरबेल बजाया. नींद में होने के कारण मोहन अग्रवाल दरवाजा खोल दिये, इसी दौरान धक्का देकर अंदर धकेल कर चार‍ों फ्लैट के अंदर घुस गये. चारों टोपी पहने हुए थे. इसके कारण सभी का मुंह ढका हुआ था. इसी बीच, उनमें से एक ने रिवॉल्वर निकालकर मोहन के सिर में सटा दिया और सभी सामान उनके हवाले कर देने को कहा.
उस समय वहां सो रही उनकी दीदी गायत्री अग्रवाल भी सोयी थी. बदमाशों ने उनके गले से सोने का चेन छीन लिया. दो कैमरे के अलावा मोहन का पर्स भी छीन लिया. इधर, दूसरे कमरे में सो रही बेटी नताशा और बेटा विनय ने पुलिस को खबर दी. इसके बाद सभी बदमाश भाग निकले. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version