हावड़ा: मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत दया राम नस्कर लेन में तीन माकपा समर्थकों पर हमला हुआ है. आरोप तृणमूल कांग्रेस के पार्षद व स्थानीय कार्यकर्ताओं पर है. माकपा समर्थकों ने नामजद थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार, बीती रात पार्षद व कुछ तृणमूल समर्थकों ने तीन माकपा नेता मनोज साव, साहेब जाना व सोमनाथ तारक पर हमला बोल दिया. माकपा समर्थकों के अनुसार, चुनाव के दिन इन सबों ने तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों को रिगिंग नहीं करने दिया था. इसी गुस्से से इन सबों पर हमला किया गया है.