बजट सत्र में आधार व चुनाव सुधार पर सरकार को घेरेगी तृणमूल
नयी दिल्ली/कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस संसद के बजट सत्र के दौरान आधार, चुनाव सुधार व संघीय ढांचे को धवस्त करने के केंद्र सरकार के रवैये के खिलाफ सदन में आवाज उठायेगी. रविवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की अध्यक्षता में बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा में नेता व सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय व […]
नयी दिल्ली/कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस संसद के बजट सत्र के दौरान आधार, चुनाव सुधार व संघीय ढांचे को धवस्त करने के केंद्र सरकार के रवैये के खिलाफ सदन में आवाज उठायेगी. रविवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की अध्यक्षता में बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा में नेता व सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय व राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता व सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने हिस्सा लिया. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरूण जेटली, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खडगे, सपा नेता मुलायम सिंह, भाकपा नेता डी राजा, द्रमुक की कनीमोई जैसे नेता शामिल थे.
उल्लेखनीय है कि संसद का बजट सत्र सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू हो रहा है. नौ फरवरी को बजट सत्र का पहला चरण खत्म होगा. सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी, बजट पारित होगा. उसके बाद अवकाश के पश्चात पांच मार्च को संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण प्रारंभ होगा जो छह अप्रैल तक चलेगा.
सर्वदलीय बैठक के बाद श्री बंद्योपाध्याय प्रभात खबर को फोन पर बताया कि केद्र सरकार संसद के बाहर चुनाव सुधार की बात करती है, लेकिन संसद में चुनाव सुधार को लेकर कोई चर्चा नहीं होती है.
तृणमूल कांग्रेस बजट सत्र के दौरान चुनाव सुधार के मुद्दे को उठायेगी. इसके साथ ही आधार को लेकर देश के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. देश में युवाओं की बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. केंद्र सरकार राज्य के संवैधानिक दायरे में हस्तक्षेप कर रहा है.
संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार किये जा रहे हैं. उन्हें अपनी इच्छा के अनुसार तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है. सदन में विपक्ष की आवाज को दबा दी जाती है. उन्होंने कहा कि सदन में प्रत्येक सप्ताह के अंत में विपक्षी दलों द्वारा लाये गये प्रस्ताव पर चर्चा होगा.