सिक्किम में बर्फबारी जारी नाथुला नहीं जा सके पर्यटक
गंगतोक में साल का सबसे दिन रिकॉर्ड हुआ बाबा हरभजन मंदिर का रास्ता भी रहा बंद छांगु झील से आगे जाने पर लगी रोक गंगटोक : सिक्किम में लगातार दो दिनों से बर्फबारी जारी रहने के कारण पूर्व सिक्किम के चर्चित पर्यटकीय स्थल छांगु से आगे बाबा हरभजन सिंह मंदिर, नाथुला भ्रमण के लिए पर्यटक […]
गंगतोक में साल का सबसे दिन रिकॉर्ड हुआ
बाबा हरभजन मंदिर का रास्ता भी रहा बंद
छांगु झील से आगे जाने पर लगी रोक
गंगटोक : सिक्किम में लगातार दो दिनों से बर्फबारी जारी रहने के कारण पूर्व सिक्किम के चर्चित पर्यटकीय स्थल छांगु से आगे बाबा हरभजन सिंह मंदिर, नाथुला भ्रमण के लिए पर्यटक नहीं जा सके. बर्फबारी के चलते ठंड का कहर बढ़ गया है. वहीं, उत्तर सिक्किम के लाचुंग और युमथांग में बर्फबारी के कारण पर्यटक जीरो पोइंट और युमथांग भ्रमण के लिए नहीं जा सके. भारी हिमपात के कारण इलाके से जुड़ने वाली सड़कों पर यातायात बाधित हो गयी हैं.
इस के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण पर्यटकों के लिए छांगु से आगे बाबा मंदिर, नाथुला दर्रे, कुपुप जाने पर रोक लगा दी गयी है. वहीं, उत्तर सिक्किम के चर्चित पर्यटन स्थल लाचुंग, युमथांग में आज दोपहर लगभग 2 बजे से हल्की बर्फबारी हुई.
स्थानीय पर्यटन व्यवसायी सोनाम नोर्गे लाचुंगपा ने बताया कि रविवार दोपहर से हल्की बर्फबारी हुई जिससे इलाके में ठंड बढ़ गयी है. हालांकि अभी बर्फ जमकर इलाके के पूरी तरह से ढकनेवाली स्थिति नहीं है.
पूर्व सिक्किम के 13 माइल (ठूलो खोला) से ऊपर व्यापक रूप में बर्फबारी जारी रही, जिसके चलते आज पर्यटकों को सिर्फ छांगु तक के लिए परमिट जारी किया गया. छांगु से आगे सेरेथांग, बाबा मंदिर, कुपुप, नाथुला जैसे चर्चित पर्यटन स्थलों पर वाहन नहीं जा सके. बर्फ अधिक होने के कारण जवाहरलाल नेहरू रोड पूर्ण रूप से हिममय रही. इससे सेना की कानवाई के अलावा आम यात्रियों के वाहन नहीं चल सके.
सेरेथांग पुलिस चेकपोस्ट के सूत्रों के मुताबिक, रविवार शाम छह-सात इनोवा वाहन बर्फ में फसे थे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी नवीन राई के नेतृत्व में उन्हें सुरक्षित ढंग से गंगतोक पहुंचाया.
छांगु तक लगभग 450 वाहन छांगु के लिए परमिट ले कर गये थे. वहीं, पुलिस सूत्रों का कहना है कि आज शाम तक बर्फबारी जारी रही और अगर यह रातभर जारी रही तो सोमवार से पर्यटक छांगु तक भी नहीं जा सकेंगे.
उधर, इस साल पहली बार व्यापक पैमाने पर हिमाली गांव नाथांग और जलुक में बर्फबारी हुई. जलुक के होम स्टे संचालक सूरज प्रधान ने बताया कि आज दोपहर लगभग 2 बजे से इलाके में पहली बार व्यापक पैमाने पर बर्फबारी हुई.
इससे जलुक आये पर्यटकों में काफी उत्साह है. जलुक के सभी होम स्टे पर्यटकों से भरे हैं. ऐसे में बर्फबारी की जानकारी मिलते ही पर्यटकों के आगमन में बढ़ोत्तरी होने की आशा होम स्टे संचालक प्रधान ने व्यक्त की है.
उल्लेखनीय है कि राजधानी गंगतोक में भी रविवार शाम को पिछले दिनों के मुकाबले हल्की बारिश हुई.बारिश से ठंड बढ़ गयी परंतु धूल और मिट्टी से लोगों को कुछ हद तक राहत भी मिली है. दूसरी ओर गावों में खेती का मौसम शुरु हो चुका है. ऐसे में सूखाग्रस्त मौसम रहा तो किसानों के लिए दिक्कत होगी. राजधानी गंगतोक का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहा. इसे साल के सबसे ठंडे दिन के रूप में रिकार्ड किया गया.