बंगाल : उलुबेड़िया लोकसभा और नोआपाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, केंद्रीय बलों की 35 कंपनियां तैनात
कोलकाता : हावड़ा की उलबेड़िया लोकसभा सीट और उत्तर 24 परगना जिले के नोआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को उपचुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे. दोनों ही सीटों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर होने की संभावना जतायी जा रही है. वहीं माकपा अपने पुराने गढ़ को हासिल करने के लिए […]
कोलकाता : हावड़ा की उलबेड़िया लोकसभा सीट और उत्तर 24 परगना जिले के नोआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को उपचुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे. दोनों ही सीटों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर होने की संभावना जतायी जा रही है. वहीं माकपा अपने पुराने गढ़ को हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है. मतदान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. उपचुनाव के परिणाम की घोषणा एक फरवरी को होगी.
उलबेड़िया लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल सांसद सुल्तान अहमद और नोआपाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक मधूसुदन घोष के निधन के चलते यह उपचुनाव हो रहा है. चुनाव आयोग के अनुसार, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कुल 35 कंपनी केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही सात हजार से ज्यादा राज्य पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे.
उलबेड़िया में केंद्रीय बलों की 30 कंपनियां तैनात की गयी हैं.180 बूथों पर 1010 मतदान कर्मी तैनात रहेंगे. 1335 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किये गये हैं. वहीं, नोआपाड़ा में केंद्रीय बलों की पांच कंपनियां तैनात रहेंगी. कुल 173 बूथों पर वोट डाले जायेंगे.
उलबेड़िया में तृणमूल उम्मीदवार साजदा अहमद आैर भाजपा उम्मीदवार अनुपम मल्लिक के बीच कांटे की लड़ाई मानी जा रही है. नोआपाड़ा में तृणमूल कांग्रेस से सुनील सिंह, माकपा से गार्गी चटर्जी, कांग्रेस से गौतम बोस और भाजपा से संदीप बनर्जी चुनाव मैदान में हैं.