राज्यपाल ने पढ़ा मुख्यमंत्री का दिया भाषण : विपक्ष

कोलकाता : विपक्ष ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी द्वारा अभिभाषण में राज्य सरकार की उपलब्धियों के बखान को पूरी तरह से खारिज कर दिया. विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये भाषण का पाठ किया है. राज्यपाल के अभिभाषण का सच से कोई वास्ता नहीं है. राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 5:01 AM

कोलकाता : विपक्ष ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी द्वारा अभिभाषण में राज्य सरकार की उपलब्धियों के बखान को पूरी तरह से खारिज कर दिया. विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये भाषण का पाठ किया है. राज्यपाल के अभिभाषण का सच से कोई वास्ता नहीं है. राज्य की स्थिति पूरी तरह से भिन्न है. माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि अभिभाषण में राज्य की वर्तमान स्थिति का कोई जिक्र नहीं किया गया है. सोमवार को नोआपाड़ा विधानसभा व उलबेड़िया लोकसभा केंद्र पर उपचुनाव हुए, जिसमें जमकर गुंडागर्दी की गयी. बूथों से विरोधी दल के कार्यकर्ताओं को भगा दिया गया.

Next Article

Exit mobile version