कोलकाता : काले धन पर केंद्र जारी करे श्वेत पत्र : ममता

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से काले धन पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की. सुश्री बनर्जी ने विधानसभा में बजट पेश किये जाने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि गुरुवार को केंद्रीय बजट पेश किया जायेगा. इसके पहले यह सही समय है कि केंद्र सरकार श्वेत पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2018 3:54 AM

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से काले धन पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की. सुश्री बनर्जी ने विधानसभा में बजट पेश किये जाने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि गुरुवार को केंद्रीय बजट पेश किया जायेगा. इसके पहले यह सही समय है कि केंद्र सरकार श्वेत पत्र जारी करे कि अभी तक देश से व विदेश से कितना काला धन का संग्रह किया गया.

उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को तोड़ कर रख दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार केवल बातें करती हैं, लेकिन काम नहीं करती. श्वेत पत्र जारी कर जनता को दिखाये कि कितना काला पैसा जब्त किया गया.

Next Article

Exit mobile version