राजारहाट में बनेगा सिलिकन वैली एशिया
घोषणा. विधानसभा में बजट पेश किये जाने के बाद संवाददाताओं से मुखातिब हुईं मुख्यमंत्रीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, […]
घोषणा. विधानसभा में बजट पेश किये जाने के बाद संवाददाताओं से मुखातिब हुईं मुख्यमंत्री
आइटी कंपनियों में नौकरी, डिजिटाइजेशन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजारहाट में आइटी कंपनियों के हब सिलिकन वैली एशिया बनाने की घोषणा की. सुश्री बनर्जी ने बुधवार को विधानसभा में बजट पेश किये जाने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिस तरह से कैलिफोर्निया में सिलिकन वैली है. उसी तरह से बंगाल में भी सिलिकन वैली एशिया होगा. इसके माध्यम से आइटी कंपनियों में नौकरी, डिजिटाइजेशन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. उन्होंने कहा कि विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के दौरान ही सिलिकन वैली एशिया बनाने का विचार आया था. उसी को अब क्रियान्वित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोलकाता में टीसीएस के 38 हजार कर्मचारी हैं. टीसीएस नया कैंपस शुरू कर रहा है. उसमें 20 हजार और कर्मचारियों की नियुक्ति होगी.
कुल 58 हजार कर्मचारी केवल टीसीएस के होंगे. इसी तरह के काॅग्निजेंट टेक्नोलॉजिज ने 15 हजार कर्मचारियों की नियुक्ति की घोषणा की है. इसके साथ ही राजारहाट में फाइनेंशियल हब बन रहा है. इसमें 27 बैंकों की शाखाएं हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल पूर्वी भारत का गेट-वे है. सिलिकन वैली एशिया खुलने से राज्य में आइटी कंपनियों का और भी विस्तार होगा.