उपचुनाव. भाजपा दूसरे स्थान पर
Advertisement
कोलकाता : उलबेड़िया में चार लाख 74 हजार वोटों से जीती तृणमूल
उपचुनाव. भाजपा दूसरे स्थान पर साजदा अहमद ने भाजपा के अनुपम मल्लिक को हराया कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने उपचुनाव में हावड़ा जिले की उलबेड़िया लोकसभा सीट पर भारी मतों से फिर जीत हासिल की है, वहीं पार्टी ने नोआपाड़ा विधानसभा सीट कांग्रेस से छीन ली है. तृणमूल कांग्रेस की साजदा अहमद ने उलबेड़िया में […]
साजदा अहमद ने भाजपा के अनुपम मल्लिक को हराया
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने उपचुनाव में हावड़ा जिले की उलबेड़िया लोकसभा सीट पर भारी मतों से फिर जीत हासिल की है, वहीं पार्टी ने नोआपाड़ा विधानसभा सीट कांग्रेस से छीन ली है. तृणमूल कांग्रेस की साजदा अहमद ने उलबेड़िया में अपने निकटत्तम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अनुपम मल्लिक को चार लाख 74 हजार से ज्यादा मतों से पराजित कर दिया.
नोआपाड़ा में तृणमूल कांग्रेस के ही सुनील सिंह ने भाजपा के संदीप बनर्जी को 63 हजार 18 वोटों से परास्त किया. दोनों ही सीटों पर भाजपा माकपा और कांग्रेस को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर रही. गौरतलब है कि इन दो सीटों पर 29 जनवरी को वोट डाले गये थे. उलबेड़िया से तृणमूल सांसद सुलतान अहमद और नोआपाड़ा के कांग्रेस विधायक मधुसूदन घोष के निधन से दोनों सीटें खाली हुई थीं.
उलबेड़िया में…
तृणमूल ने सुलतान अहमद की पत्नी साजदा अहमद को उलबेड़िया से उम्मीदवार बनाया था.
सुबह वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही तृणमूल समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था. कार्यकर्ता पहले से ही हरा अबीर लेकर गाजे-बाजे के साथ खुशी से झूमने लगे. जैसे ही वोटों की गिनती शुरू हुई तृणमूल ने बढ़त बना ली. तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता खुशी से झूम रहे थे तो भाजपा के समर्थक मुस्करा रहे थे. लेकिन कांग्रेस और वामपंथियों के चेहरों पर मायूसी थी. वामपंथियों को उम्मीद थी कि बदली परिस्थिति में वह लोग किसी भी तरह दूसरे नंबर पर रह जाते हैं तो उनके लिए राहत की बात होगी. उलबेड़िया में तो वामपंथी शुरू में ही अपनी हैसियत को भांप गये थे. लेकिन नोआपाड़ा में टक्कर भाजपा और माकपा के बीच होती रही. कभी भाजपा माकपा से आगे निकल जा रही थी तो कभी माकपा भाजपा को पीछे छोड़ते हुए नंबर दो की हैसियत में पहुंच जा रही थी. आखिरी गणना के बाद भाजपा के समर्थकों के चेहरों पर मुस्कराहट दिखी वह लोग माकपा और कांग्रेस को पछाड़ते हुए प्रमुख विपक्षी दल के रूप में अपनी दमदार मौजूदगी बरकरार रखी. मतगणना के बाद जो नतीजे सामने आये उसमें तृणमूल कांग्रेस के सुनील सिंह को एक लाख एक हजार 729 वोट, भाजपा के संदीप बनर्जी को 38 हजार 711 वोट , माकपा के गार्गी चटर्जी को 35 हजार 497 वोट और कांग्रेस के गौतम बोस को 10 हजार 527 वोट मिले. उलबेड़िया लोकसभा केंद्र में तृणमूल कांग्रेस की साजदा अहमद को सात लाख 67 हजार 556 वोट, भाजपा के अनुपम मल्लिक को दो लाख 93 हजार 46 वोट, कांग्रेस के शेख मदस्सर हुसैन वारसी को 23 हजार 109 वोट और माकपा के शबीरूद्दीन मोल्ला को एक लाख 38 हजार 892 वोट मिले .
नोआपाड़ा में तृणमूल के सुनील सिंह ने मारी बाजी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement