लॉरी के धक्के से सातवीं के छात्र समेत तीन जख्मी
तीनों मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती सड़क पार करते समय हुआ हादसा मालदा : सड़क पार करने के दौरान एक अनियंत्रित लॉरी की चपेट में आकर तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक सातवीं कक्षा का छात्र भी शामिल है जिसे स्कूल छोड़ने के लिये दो लोग साथ में जा […]
तीनों मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती
सड़क पार करते समय हुआ हादसा
मालदा : सड़क पार करने के दौरान एक अनियंत्रित लॉरी की चपेट में आकर तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक सातवीं कक्षा का छात्र भी शामिल है जिसे स्कूल छोड़ने के लिये दो लोग साथ में जा रहे थे. इस घटना के बाद तीनों को मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में सातवीं कक्षा के छात्र पीयूष चौधरी (12) के दोनों पैर जख्मी हो गये हैं. वहीं, अन्य दोनों घायलों की पहचान जितेन चौधरी (22) और राजू चौधरी (19) के नाम से की गयी है. यह घटना शुक्रवार की सुबह इंगलिशबाजार थानांतर्गत साट्टारी इलाके में मालदा-कालियाचक राज्य सड़क पर घटी है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लॉरी को जब्त कर लिया है. वहीं, चालक और खलासी फरार हैं. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
जानकारी अनुसार छात्र पीयूष चौधरी साट्टारी कागमारी इलाके का निवासी है. वह दुर्लभपुर हाई स्कूल में पढ़ाई करता है. घटनाक्रम के अनुसार पीयूष चौधरी को बस पकड़ाने के लिये बाकी दोनों साथ में गये थे. उसी समय कालियाचक से मालदा जा रही बालू से लदी लॉरी ने अनियंत्रित होकर तीनों को धक्का मार दिया. धक्का मारकर लॉरी सड़क के किनारे गिर गयी. स्थानीय लोगों ने तीनों को गंभीर हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज भिजवाया. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.