महिला उम्मीदवारों की खोज में तृणमूल
कोलकाता : पंचायत चुनाव में 50 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगी. लिहाजा सभी जिलों व ब्लॉक स्तर के नेताओं को तृणमूल कांग्रेस ने अभी से योग्य व संभावित उम्मीदवार तलाश लेने की बात कही है. सभी नेता इस काम में जुट गये हैं. पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार, अमूमन सामान्य महिला उम्मीदवार […]
कोलकाता : पंचायत चुनाव में 50 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगी. लिहाजा सभी जिलों व ब्लॉक स्तर के नेताओं को तृणमूल कांग्रेस ने अभी से योग्य व संभावित उम्मीदवार तलाश लेने की बात कही है. सभी नेता इस काम में जुट गये हैं. पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार, अमूमन सामान्य महिला उम्मीदवार को लेकर ज्यादा दिक्कत नहीं होती है.
दिक्कत एससी, एसटी महिला उम्मीदवारों को लेकर ज्यादा होती है. इसको लेकर तकरीबन सभी पार्टी के उम्मीदवारों को तकलीफ का सामना करना पड़ता है. इस बात को भांपते हुए तृणमूल कांग्रेस की तरफ से अभी से योग्य उम्मीदवारों की तालिका बनाने का निर्देश दे दिया गया है. उल्लेखनीय है कि महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीट आरक्षित होने के कारण सभी दलों को महिला उम्मीदवार उतारना पड़ता है, लेकिन महिलाओं द्वारा पंचायत को चलाने को लेकर कई तरह की दिक्कतें होती हैं.